Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सेक्सटार्शन गैंग के एक शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के भरतपुर निवासी आरोपित अरबाज ने महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर चैट कर फरियादी का न्यूड वीडियो बनाया था। बाद में आरोपित ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। रुपये नहीं मिलने पर वह न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगनकर के मुताबिक, आरोपित ने महिला बनकर वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर फरियादी का न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 21 हजार रुपये मांगे। बाद में साइबर क्राइम चीफ बनकर फरियादी को कॉल कर धमकी दी कि यू-ट्यूब से अपना वीडियो डिलीट कर दो, नहीं तो गिरफ्तारी वारंट निकाल दूंगा। इसके बाद वाट्सएप पर सीबीआई लिखा आईडी कार्ड और यू-ट्यूब से वीडियो डिलीट करने वाले फर्जी व्यक्ति का नंबर भेजा।
वीडियो डिलीट करने के बदले मांगे रुपये
फरियादी ने विश्वास करके यू-ट्यूब वीडियो डिलीट करने के लिए उस व्यक्ति से बात की तो आरोपित ने वापस 31,800 रुपये मांगे। साथ ही अलग-अलग नंबरों पर इंदौर पुलिस के अधिकारियों की डीपी लगाकर फरियादी से रुपये मांगकर परेशान करने लगे। परेशान होने के बाद फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने जानकारी निकालकर भरतपुर राजस्थान से आरोपित अरबाज को पकड़ा।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
- इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर किसी भी अनजान आकर्षक महिला/पुरुष की प्रोफाइल से प्रभावित न हों। बिना पूरी जानकारी के फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें।
- इंटरनेट मीडिया अकाउंट में आने वाली अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को कभी एक्सेप्ट न करें।
- अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल पर बात करने का बोलने पर पूरी जानकारी लिए बगैर वीडियो कॉल पर बात न करें ।
- अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल करने पर अपने फ्रंट कैमरा को छुपाकर ही कॉल अटेंड करें ताकि आपका वीडियो न बना सके।
- किसी भी प्रकार का साइबर संबंधी फ्रॉड होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर संपर्क करें।
Posted By: Hemraj Yadav