Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में चार नाबालिगों ने एक नाबालिग पर हमला कर दिया। उसे कई जगह ब्लेड मारी और उसका वीडियो बनाकर स्कूल के वाट्सएप ग्रुप पर भी डाल दिया। आरोपित नाबालिग स्कूली छात्रा को परेशान करते थे। घायल छात्र ने उन्हें समझाया था।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर रामचंद्र नगर चौराहा की है। पुलिस ने 10वीं के छात्र 17 वर्षीय पृथ्वी की शिकायत पर चार स्कूली छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा पर कमेंट्स करते थे। कोचिंग जाते समय उसका पीछा करते थे। उसने इसका विरोध किया था। दोपहर को चारों ने उसे घेर लिया और ब्लेड से हमला कर दिया।
आरोपितों के खिलाफ पुलिस बढ़ाएगी धाराएं
पीड़ित ने बताया कि छात्रा को परेशान करने को लेकर आरोपित छात्र से स्कूल में भी कहासुनी हुई थी। इसके बाद नाबालिग छात्र ने पीड़ित को फोन कर मिलने की बात कही। वह अचानक गार्डन में आया और हमला कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले नाबालिगों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की बात कही है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close