Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने शिक्षिका को लूट लिया। एक आरोपित ने महिला के सिर पर ठोस वस्तु से हमला भी कर दिया। पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना नारायणबाग स्थित केसर अपार्टमेंट की है। 64 वर्षीय प्रतिभा केलकर स्कूल से दोपहर करीब पौने दो बजे घर पहुंची तो हेलमेट लगाए एक युवक मिला। प्रतिभा ने पूछा तो उसने कहा कि उसका परिचित इमारत में रहता है। वह उसी का इंतजार कर रहा है। प्रतिभा फ्लैट में पहुंची तो घर का दरवाजा खुला मिला। पहले लगा नौकरानी साफ-सफाई कर रही होगी। अंदर पहुंची तो आवाज लगाते ही घर में छुपे बदमाश ने किसी ठोस वस्तु से हमला कर दिया। आरोपित प्रतिभा के फ्लैट से सोने के टाप्स लूटकर फरार हो गए।
बदनाम करने की धमकी देकर महिला से रुपये ऐंठे
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने शादीशुदा महिला की शिकायत पर आरोपित समीर सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपित महिला को बदनाम करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ रहा था। पुलिस के मुताबिक, खिरवा जलालपुर मेरठ (उप्र) निवासी समीर से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आरोपित ने फरियादी के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और रुपये मांगने लगा। उसने अलग-अलग खातों में रुपये भी डलवा लिए। पति को फोटो भेजने की धमकी देने पर पीड़िता ने शिकायत कर बुधवार को केस दर्ज करवाया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close