Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा पकड़ा गया साजिद उर्फ गुलाम नबी पीएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला का बेहद करीबी रहा है। पीएफआइ में शुरुआती दौर में साजिद ने सदस्यों की भर्ती करवाई थी। बेकरीवाला के घर में बैठकें भी करवाता था। एटीएस ने आरोपित को 8 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।
प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ का सक्रिय सदस्य साजिद उर्फ गुलाम नबी निवासी जूना रिसाला दिखावे के लिए किराना दुकान चलाता था। पिछले साल सितंबर में बेकरीवाला की गिरफ्तारी के बाद वह कुछ दिन भूमिगत हुआ, लेकिन मामला ठंडा होते ही लौट आया।
इंटेलिजेंस और खुफिया शाखा ने साजिद से पूछताछ कर डोजियर अपडेट किया, लेकिन उस वक्त वह एजेंसियों को चकमा दे गया। बेकरीवाला के कथन के बाद पता चला साजिद वर्ष 2018 में पीएफआइ का सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य रहा है।
आर्थिक रूप से सक्षम होने के कारण पीएफआइ की शहर से होने वाली बैठकों में भी भाग लेता था।एक अन्य आरोपित अब्दुल रउफ बेलिम के साथ मिलकर धरना और ज्ञापन में भी जाता था। प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला के बड़वाली चौकी पर होने वाली बैठकों के लिए शुरुआत में साजिद ही सदस्यों को एकत्र करता था। खुफिया रिपोर्ट में उसका नाम छठे नंबर पर दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक सदर बाजार और मल्हारगंज पुलिस द्वारा उससे तीन बार पूछताछ की, लेकिन उम्रदराज का हवाला देकर उसने बेकरीवाला से नजदीकी छुपा ली। एटीएस एसपी (भोपाल) प्रणय नागवंशी के मुताबिक आरोपित के खिलाफ काफी जानकारी मिली है।
आठ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद भूमिगत हुआ आरोपित
गत वर्ष सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) ने तौसीफ अहमद, अब्दुल सईद टेलर, जहीर वसीम, मोहम्मद यूसुफ, दानिश गौरी सहित आठ लोगों को पकड़ा था।
जानकारी मिली कि इंदौर में अब्दुल करीम बेकरीवाला, कफिल रजा, अब्दुल सईद लोधी, तौफीक रजा, शकील अहमद, साजिद उर्फ गुलाम नबी, अब्दुल खालिद, अजीजुरहमान, सावेज अली, फैजान मंसूरी, सलमान खान, मिर्जा जफर बेग, मोहसिन शेख, साबिर, अब्दुल करीम, शाहरुख मंसूरी, अब्दुल मतीन, नौशाद, गुलाम हैदर, अदनान अंसारी, जावेद, तौसिफ, मोहम्मद यासीन, लईक, गुलाम शाह, सिकंदर मंसूरी, अब्दुल वहीद, जफर, अब्दुल अजीज, अब्दुल मंसूरी, इमरान, शेख जावेद, यासीन अराफात अंसारी, मेहमूद हसन, मोहम्मद शफी, नासिर खान, इमरान रहमान, अब्दुल हमीद, अब्दुल अजीज, शोएब अंसारी, शाहरुख जाकिर, मकसूद मंसूर, मोहम्मद रईम, शरीफ नासिर, वसीम नदीम, मोहम्मद फैजल उर्फ चितकबरा, मुनीर अहमद, अब्दुल हमीद, मोहम्मद अजीज, जैद जमील, अमजद मंसूरी सहित 52 लोगों को चिन्हित किया है
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay