Indore Dal Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश में सरकार ने स्कूली बच्चों को मूंग का वितरण शुरू कर दिया है। बच्चों को दिए जा रहे 10 और 15 किलो मूंग आगे बाजार पर विपरीत असर डालते दिख रहे हैं। नर्मदापुरम बेल्ट में मूंग का उत्पादन जोरदार हुआ है। गर्मी की मूंग की आवक शुरू हुई थी अब सरकारी मूंग के वितरण की घोषणा देख किसान माल रोकने में जुटे हैं। व्यापारियों के अनुसार मूंग का जितनी मात्रा में वितरण स्कूली बच्चों को किया जा रहा है संभव ही नहीं है कि 10 या 15 किलो मूंग कोई परिवार एक-दो महीनों में भी खा सके। सरकारी वितरण का यह मूंग अभी से बाजार में 35-40 रुपये किलो में बिकने आने लगा है। इसके दबाव से मंडी में मूंग के दाम घटेंगे और व्यापारी के साथ किसानों का भी नुकसान होगा।
शुक्रवार को इंदौर मंडी में नई मूंग की आवक कम देखने को मिली है जिससे मूंग के घटते दामों में रुकावट आई है। मूंग बेस्ट 6350-6450 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। दूसरी ओर मसूर में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने और मुनाफावसूली की बिकवाली रहने से भाव में आंशिक गिरावट रही। मसूर घटकर 6750 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। दूसरी ओर मसूर 2021-22 के लिए सरकार के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, 2020-21 के 14.9 के अंतिम अनुमान के मुकाबले मसूर का उत्पादन 14.4 लाख टन का है।
उत्पादन अनुमान में आई कमी को ध्यान में रखते हुए मसूर का भविष्य लंबी मंदी का नहीं है। वर्तमान में मसूर की आयात पड़तल ऊंची बैठ रही है जिससे भी बाजार ज्यादा नीचे जाने की संभावना कम है। उड़द और तुवर में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा। चने से बने उत्पाद बेसन में मांग छुटपुट रहने के कारण मिलों की चने में अच्छी पूछपरख बनी हुई है जिससे चने के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। इंदौर में चना कांटा 4800- 4850 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। दालों मे कामकाज जैसा होना चाहिए वैसा नहीं है जिससे भाव में स्थिरता बनी हुई है।
दलहन के दाम
चना कांटा 4800-4850 नया विशाल 4650- 4725 मसूर 6750 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200-6300 कर्नाटक नई 6500- 6600 निमाड़ी तुवर 5500-6000 मूंग बेस्ट 6350-6450 एवरेज 5800- 6100 उड़द बोल्ड 7000 रुपये।
दालों के दाम
चना दाल 5800-5900 मीडियम 6000-6100 बेस्ट 6200- 6300 मसूर दाल 7900-8000 बेस्ट 8100-8200 मूंग दाल 8200-8300 बेस्ट 8400- 8500 मूंग मोगर 8500-8600 बेस्ट 8700-8800 तुवर दाल 7800-7900 मीडियम 8000- 8100 बेस्ट 8200-8400 नई दाल 8700-9400 उड़द दाल 8300- 8400 बेस्ट 8500-8600 उड़द मोगर 9100-9300 बेस्ट 9300- 9500 रुपये क्विंटल।

इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार इंदौर बाजार में बासमती (921) 10000 से 11000, तिबार 8000 से 8500, दुबार पोनिया 7000 से 7500, मिनी दुबार 6000 से 6500, बासमती सेला 6500 से 9000, मोगरा 3500 से 6000, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2350 से 2450, पोहा 3700 से 4100 रुपये क्विंटल बिका।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close
- # Indore Dal Mandi Bhav
- # Indore Mandi News
- # Indore Dal Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Indore News
- # Pulses in Indore
- # Toor Dal price in Indore
- # Moong Dal rate in Indore
- # Chana Dal price in Indore
- # MP Dal Mandi
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार