Indore Kirana Bazar Rate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्र सरकार द्वारा जनवरी के लिए 22 लाख टन शकर कोटा जारी किया गया था। मिलों ने कम दामों पर बेचकर लगभग स्टाक हल्का कर दिया है। चूंकि, अभी भी महीना समाप्त होने में करीब 10 दिन शेष हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मिलों द्वारा शकर के दाम करीब 20-25 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचे बोले जाने लगे हैं। इससे स्थानीय बाजारों में भी शकर की कीमतों में तेजी का वातावरण देखा गया।
शनिवार को इंदौर में शकर सुधरकर नीचे में 3500 तथा ऊपर में 3520 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। लग्नसरा वालों की मांग बढ़ने पर शकर के वर्तमान दामों में और 15-20 रुपये की तेजी आ सकती है। शकर की आवक पांच गाड़ी बताई गई। दूसरी ओर नारियल में लोकल डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के साथ ही आवक भी बेहद कमजोर होने से भाव में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है। नारियल की आवक मात्र दो गाड़ी की रही। नारियल 120 भरती 1475-1525, 160 भरती 1800-1850, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2250-2300 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे।
खोपरा गोला में रही मंदी - खोपरा गोला उत्पादक केंद्र टिपटुर में डिमांड कमजोर रहने के कारण दाम बढ़ नहीं पा रहे हैं। इंदौर मार्केट में भी भरावा अधिक होने और मांग बेहद कम होने से भाव में मंदी रही। खोपरा गोला घटकर नीचे में 135 और ऊपर में 165 रुपये प्रति किलो बोला गया। वहीं, खोपरा बूरे में भी वैवाहिक सीजन वालों की ग्राहकी जैसी होना चाहिए, वैसी नहीं है, जबकि व्यापारियों द्वारा उत्पादक केंद्रों पर अच्छी मात्रा में सौदे किए हुए हैं। अगर आगे भी ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिला तो नए सौदों का माल आने पर बाजार कुछ घट सकता है। खोपरा बूरा 2050-3600 रुपये (15 किलो) के भाव रहे। दूसरी ओर बड़ी इलायची में मांग का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जबकि बाजार में माल की शॉर्टेज बनी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी इलायची की कीमतों में तेजी की उम्मीद की जा रही है।
शकर-गुड़ के दाम - शकर 3500-3520, गुड़ भेली 2950-3000, कटोरा 3050-3150, लड्डू 3400-3800, गिलास एक किलो में 3750, 500 ग्राम में 3850, 250 ग्राम में 3950 और मालवी गुड़ सुपर 3700 रुपये क्विंटल।
नारियल - 120 भरती 1475-1525, 160 भरती 1800-1850, 200 भरती 2100-2150, 250 भरती 2250-2300 रुपये प्रति बोरी। खोपरा गोला बक्सा 135-165 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2025-3600 रुपये प्रति (15 किलो)।अल्पाहार हाईफैट (1किलो) 2360, सच्चामोती (1 किलो) 2250 प्रति 15 किलो भरती।
फलाहारी के दाम - साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 7110, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 7170 सच्चामोती (लूज) 6600 रुपये प्रति क्विंटल । सच्चासाबू (1 किलो) 7000, सच्चासाबू (500 ग्राम) 7060 रुपये क्विंटल और कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10760 रुपये। रायलरतन (1 किलो) 6700, रायलरतन (500 ग्राम) 6460 व लूज 6125, सच्चामोती (1किलो) 6600, सच्चामोती (500ग्राम) 6250, सच्चामोती लूज 6250, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 9500। सिंघाड़ा छोटा 160 व बड़ा 180-185 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।
पूजन सामग्री के दाम - देशी कपूर 700 से 900, ब्रांडेड कपूर 945 से 950, पूजा बादाम 80 से 100, बेस्ट 150 से 160, पूजा सुपारी 460-475, अरीठा 130-145, सिंदूर (25 किलो) 7200-7400 रुपये।
मसालों के दाम - हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी लालगाय 158-160, कालीमिर्च गारबल 537 से 540 एटम 560 से 565, मटरदाना 585 से 590 , जीरा राजस्थान 320 से 340, ऊंझा 340 से 350, बेस्ट 360 से 375 ए. बेस्ट 380 से 400 , सौंफ मोटी 160 से 175, मीडियम 185 से 200, बेस्ट 220 से 245, बारीक 185 से 225, लौंग चालू 680 से 700, बेस्ट 725 से 740, दालचीनी 230 से 250, जायफल 675 से 700 बेस्ट 725-750, जावत्री 1900-2000, बड़ी इलायची 600 से 675, बेस्ट 725 से 875, पत्थरफूल 325 से 350, बेस्ट 375-450, बाद्यान फूल 580 से 620, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 425 से 440, तेजपान 88 से 90, नागकेसर 675-725, सौंठ 180 से 190 बेस्ट 200, धोली मूसली 1200-1300, हींग 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम (डब्बी) 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 750-800, सिंघाड़ा छोटा 160-165 बड़ा 180-185 हरी इलायची 950-1000 मीडियम बोल्ड 1150 से 1250 बोल्ड 1350-1400 बेस्ट ए बोल्ड 1450-1500 और पानबार 850-900 सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।
सूखे मेवों के दाम - काजू डब्ल्यू 240 नंबर घटकर 750 से 790, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 660 से 700, काजू डब्ल्यू वन 650 से 660, काजू एस डब्ल्यू 300- 650 से 660, एसएस डब्ल्यू 650 से 655, काजू जेएच 660-680, टुकड़ी 625 से 660, बादाम इंडिपेंडेंट 530-540 नई 555 अमेरिकन 560-570, नई 590 टांच 450-500, खसखस चालू 550-675, मीडियम 775-950 बेस्ट 1150-1250, एक्स्ट्रा बेस्ट 1300-1325, तरबूज मगज 390 से 400, खारक 125 से 135, मीडियम 175 से 205, बेस्ट 215 से 255 किशमिश कंधारी 350 से 500, बेस्ट 450-650, इंडियन 210 से 245 बेस्ट 255 से 265 चारौली 1100 से 1250, बेस्ट 1250 से 1275, मुनक्का 425 से 575, बेस्ट 675 से 700, अंजीर 750 से 650, बेस्ट 750 से 850, ए. बेस्ट 1100 से 1375, मखाना 425 से 475, मीडियम 525 से 650 बेस्ट 725-750, , केसर पैकिंग में 125-150, ब्रांडेड 144 पिस्ता मोटा 1500 से 1600 ईरानी 1700-1900 नमकीन पिस्ता 950 से 1100 अखरोट 400 से 450, बेस्ट 600 से 700, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close