Indore Kirana Bazar Rate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शकर में ऊंचे दामों पर लेवाली कुछ अटकने से कई व्यापारियों द्वारा दाम घटाकर बिकवाली की गई, जिससे शकर में आंशिक गिरावट रही। शकर नीचे में 3550 और ऊपर में 3570 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

व्यापारियों का कहना है कि इस महीने का शकर कोटा खपत से कम जारी होने के कारण फिलहाल लंबी मंदी की उम्मीद कम है। मांग का दबाव बढ़ते ही बाजार पुन: सुधर सकते हैं। शकर की आवक सात गाड़ी की बताई गई। खोपरा बूरे में भी वैवाहिक सीजन की जैसी ग्राहकी निकलने की उम्मीद व्यापारी कर रहे थे, वैसा कामकाज बिल्कुल नहीं है। इस वजह से खोपरा बूरे के दाम पिछले 10 दिनों से स्थिर बने हुए हैं। इंदौर में खोपरा बूरा नीचे में 2050 और ऊपर में 3600 रुपये प्रति 15 किलो बोला गया। खोपरा गोले में काराबोर सामान्य रहा। भाव 130-160 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहे।

नारियल में पूछपरख कमजोर

वहीं नारियल में लोकल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की पूछताछ बेहद कमजोर बनी हुई है, जबकि रोजाना एक-दो गाड़ी नारियल की आने से बाजार में स्टाक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नारियल के दामों में फिलहाल तेजी नजर नहीं आ रही। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही। नारियल 120 भरती 1500-1550, 160 भरती 1900-1925, 200 भरती 2150-2200, 250 भरती 2300-2350 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे।

31 बोरे नए धनिया की आवक

इंदौर। मंडी में शुक्रवार को 31 बोरे नए धनिया की आवक हुई। प्रदेश के कई जिलों में इस बार धनिया की खेती की शुरुआत हुई है। फसल अच्छी बताई जा रही है। शुक्रवार को खरगोन जिले के नांदरा से आवक आई। दलाल सुरेश हेडा ने बताया कि महेश्वर तहसील के नांदरा के किसान भूरेसिंह सोलंकी शुक्रवार को 31 बोरी नया धनिया लेकर पहुंचे थे। इसे 6171 के भाव पर एक फर्म ने खरीदा।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close