Indore Kirana Bazar Rate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नवरात्र का त्योहार नजदीक होने के कारण नारियल में लोकल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की पूछताछ धीरे-धीरे बाजार में दिखाई देने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि सोमवार से नारियल में मांग बढ़ने के आसार हैं, जिससे नारियल के वर्तमान दामों में कुछ मजबूती आ सकती है। फिलहाल नारियल के दाम स्थिर हैं। आवक दो गाड़ी की रही।

दूसरी ओर कर्नाटक में खोपरा गोला में नाफेड की खरीदी बराबर बनी हुई है। हालांकि, नाफेड के पास ज्यादातर हल्की क्वालिटी का गोला ज्यादा जा रहा है। इधर, अच्छी क्वालिटी के खोपरा गोला में मांग का सपोर्ट नहीं मिलने से इसके दामों पर कुछ दबाव देखने को मिला है। इंदौर में भी खोपरा गोला घटकर नीचे में 120 रुपये प्रति किलो रह गया। व्यापारियों का कहना है कि खोपरा गोले के दाम अब निम्नस्तर पर पहुंच गए है। खोपरा बूरा में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। नारियल 120 भरती 1600-1650, 160 भरती 1750-1800, 200 भरती 2050-2100, 250 भरती 2200-2250 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 120-140 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 1950-3800 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

सिंघाड़े में मांग बेहद कमजोर रहने और बाजार में स्टाक अच्छा होने के कारण कुछ व्यापारियों द्वारा भाव में कटौती कर बिकवाली की जा रही है। इंदौर में सिंघाड़ा छोटा 150-160 व बड़ा 175-205 रुपये प्रति किलो के भाव रहे। शकर में सीमित पूछपरख रहने से भाव में स्थिरता रही। शकर नीचे में 3550 और ऊपर में 3570 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। आवक पांच गाड़ी की रही। मौसम फिर से खराब होने के कारण शकर में शीतल पेय निर्माताओं की खरीदी अटक गई है। मौसम खुलने पर ही मांग बढ़ने की संभावना है।

शकर-गुड़ के दाम - शकर 3550-3570, गुड़ भेली 2900-3000, कटोरा 3100-3200, लड्डू 3400-3500, गिलास एक किलो 4100-4500 और मालवी गुड़ सुपर 3600-3700 रुपये। नारियल - नारियल 120 भरती 1600-1650, 160 भरती 1750-1800, 200 भरती 2050-2100, 250 भरती 2200-2250 रुपये प्रति बोरी। खोपरा गोला बक्सा 125-145 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 1950-3800 रुपये प्रति (15 किलो)। अल्पाहार हाईफैट (एक किलो) 2360, सच्चामोती (एक किलो) 2325 प्रति 15 किलो भरती।

फलाहारी के दाम - साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (एक किलो) 7920, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 7990, सच्चामोती (लूज) 7380 रुपये प्रति क्विंटल। सच्चासाबू एगमार्क (एक किलो) 7810, सच्चासाबू (500 ग्राम) 7880 रुपये क्विंटल और कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10760 रुपये। रायलरतन साबूदाना (एक किलो) 7800, रायलरतन (500 ग्राम) 7860 व लूज 7375, सच्चामोती रजिस्टर्ड (एक किलो) 7700, सच्चामोती रजिस्टर्ड (500ग्राम) 7760, सच्चामोती रजिस्टर्ड लूज 7250, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 9500। सिंघाड़ा छोटा 150-160 व बड़ा 175-205 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।

पूजन सामग्री के दाम - देशी कपूर 600 से 800, ब्रांडेड कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 90 से 95, बेस्ट 160 से 170, पूजा सुपारी 425-470, अरीठा 125-130, सिंदूर (25 किलो) 7250-7300 रुपये।

मसालों के दाम - हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी लालगाय 158-160, कालीमिर्च गारबल 527 से 533 एटम 545 से 555, मटरदाना 575 से 585 , जीरा राजस्थान 300 से 315, ऊंझा 325 से 330, बेस्ट 345 से 380, सौंफ मोटी 185से 195, मीडियम 215 से 225, बेस्ट 250 से 260, बारीक 225 से 240, लौंग चालू 680 से 725, बेस्ट 785 से 800-815, दालचीनी 255 से 270, जायफल 725 से 750 बेस्ट 800-825, जावत्री 2000-2050, बड़ी इलायची 675 से 700 बेस्ट 725 से 775, पत्थरफूल 350 से 375, बेस्ट 450-525, बाद्यान फूल 725 से 775, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 475, तेजपान 90 से 95, नागकेसर 700-775, सौंठ 225 से 255, धोली मूसली 1100-1150, हींग 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम (डब्बी) 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800-850, सिंघाड़ा छोटा 95-110 बड़ा 125 हरी इलायची 1550-1650 मीडियम बोल्ड 1775 से 1875 बोल्ड 1925-2150 बेस्ट ए बोल्ड 2225-2325 और पानबार 1325-1425 सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।

सूखे मेवों के दाम - काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 685 से 700, काजू एस डब्ल्यू 300- 675 से 685, एसएस डब्ल्यू 660 से 675, काजू जेएच 685-700, टुकड़ी 655 से 675 , बादाम इंडिपेंडेंट 550-625 अमेरिकन 630 से 635 चौड़ी 700-750 टॉच 450-475 , खसखस चालू 675-750, मीडियम 850-975 बेस्ट 1025-1150, एक्स्ट्रा बेस्ट 1250, तरबूज मगज 405से 410, खारक 175 से 200, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 255 से 290 ए.बेस्ट 305-325, किशमिश कंधारी 375 से 475, बेस्ट 525-550, इंडियन 175 से 215 बेस्ट 255 से 250 चारौली 1125 से 1150, बेस्ट 1250 से 1275, मुनक्का 475 से 725, बेस्ट 775 से 850, अंजीर 650 से 750, बेस्ट 850 से1150, ए. बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 440 से 475, मीडियम 525 से 675 बेस्ट 700-725, , केसर पैकिंग में 125-140, ब्रांडेड 145 पिस्ता मोटा 1500 से 1600 ईरानी 1700-1900 नमकीन पिस्ता 950 से 1100 अखरोट 400 से 450, बेस्ट 600 से 700, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close