Indore Kirana Bazar Rate: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश में शकर उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल के लिए शकर कोटा खपत से काफी कम जारी कर बाजारों में तेजी का वातावरण बना दिया है। दरअसल, गर्मी के तीखे तेवर को ध्यान में रखते हुए अप्रैल शीतलपेय और आइसक्रीम निर्माताओं की खरीदारी बाजार में आना शुरू हो गई है और इनकी खरीदी बल्क में रहती है। इसके अलावा शादी-ब्याह वालों की भी खरीदी बाजार में रहने वाली है। वहीं कम कोटा जारी होने से महाराष्ट्र की ज्यादातर मिलों में शकर के टेंडर 75-100 रुपये ऊंचे बोले गए, जिसके चलते खुले बाजारों में भी शकर की कीमतों में तेजी का वातावरण रहा।

पिछले तीन कारोबारी दिवस में शकर के दाम करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल तक उछल गए हैं। शकर कोटे से पूर्व दाम 3540-3550 रुपये थे, जो बढ़कर 3620-3650 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि शकर में फिलहाल मंदी नजर नहीं आ रही है, क्योंकि मांग का दबाव आगे और बढ़ना तय है। अगर सरकार इस महीने के लिए अतिरिक्त शकर कोटा जारी करती है तो तेजी थम सकती है। शकर की आवक पांच गाड़ी की बताई गई। नारियल में आवक बेहद कमजोर है।

दरअसल, नारियल में फिलहाल ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण व्यापारी तमिलनाडु से नारियल बेहद कम मंगवा रहे हैं। इससे नारियल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। खोपरा गोला और बूरे में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। नारियल 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1750-1800, 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2150-2200 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 120-140 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 1950-3800 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

गर्मी का दबाव बढ़ने से बादाम की डिमांड बेहद कमजोर बनी हुई है, वहीं कैलिफोर्निया से बादाम के कंटेनर पोर्ट पर बराबर आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आयातक दामों में कुछ कटौती कर सकते हैं। इन दिनों इंदौर में बादाम इंडिपेंडेंट 585-625, अमेरिकन 640 से 660 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। सौंफ के नए सौदे भी गुजरात से 20 रुपये नीचे में हो रहे हैं। ऐसे में आगे नरमी आ सकती है। गरम मसाले में मांग कमजोर है। पिस्ता में भी 50 रुपये की नरमी देखी जा रही है। कपूर में नवरात्र के बाद नरमी है। कपूर 700 से 800 रुपये बिका।

शकर-गुड़ के दाम - शकर 3620-3650, गुड़ भेली 2900-3000, कटोरा 3100-3200, लड्डू 3400-3500, गिलास एक किलो 4100-4500 और मालवी गुड़ सुपर 3600-3700 रुपये। नारियल - 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1750-1800, 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2150-2200 रुपये प्रति बोरी। खोपरा गोला बक्सा 120-140 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 1950-3800 रुपये प्रति (15 किलो)।अल्पाहार हाईफैट (1 किलो) 2360, सच्चामोती (1 किलो) 2325 प्रति 15 किलो भरती।

फलाहारी के दाम - साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 8290, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 8360, सच्चामोती (लूज) 7730 रुपये प्रति क्विंटल। सच्चासाबू एगमार्क (1 किलो) 8220, सच्चासाबू (500 ग्राम) 8290 रुपये क्विंटल और कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10590 रुपये। रायलरतन साबूदाना (1 किलो) 7750, रायलरतन (500 ग्राम) 7810 व लूज 7325, सच्चामोती रजिस्टर्ड (1किलो) 7650, सच्चामोती रजिस्टर्ड (500 ग्राम) 7710, सच्चामोती रजिस्टर्ड लूज 7200, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 9500। सिंघाड़ा छोटा 110-125 व बड़ा 200-220 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।

पूजन सामग्री के दाम - देशी कपूर 550 से 750, ब्रांडेड कपूर 700 से 800, पूजा बादाम 90 से 95, बेस्ट 160 से 170, पूजा सुपारी 425-470, अरीठा 125-130, सिंदूर (25 किलो) 7250-7300 रुपये।

मसालों के दाम - हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी लालगाय 158-160, कालीमिर्च गारबल 527 से 533 एटम 545 से 555, मटरदाना 575 से 585 , 335 से 345, ऊंझा 350 से 358, बेस्ट 365 से 375 और 385 से 395, सौंफ मोटी 185से 195, मीडियम 215 से 225, बेस्ट 250 से 260, बारीक 225 से 240, लौंग चालू 680 से 725, बेस्ट 785 से 800-815, दालचीनी 255 से 270, जायफल 725 से 750 बेस्ट 800-825, जावत्री 2000-2050, बड़ी इलायची 675 से 700 बेस्ट 725 से 775, पत्थरफूल 350 से 375, बेस्ट 450-525, बाद्यान फूल 725 से 775, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 440 से 475, तेजपान 90 से 95, नागकेसर 700-775, सौंठ 225 से 255, धोली मूसली 1100-1150, हींग 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम (डब्बी) 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800-850, सिंघाड़ा छोटा 95-110 बड़ा 125 1500-1600 मीडियम बोल्ड 1700 से 1750 बोल्ड 1850-2000 बेस्ट एक्स. बोल्ड 2200-2250 और पानबार 1325-1425 सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।

सूखे मेवों के दाम - काजू डब्ल्यू 240 नंबर 770 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 685 से 700, काजू एस डब्ल्यू 300- 675 से 685, एसएस डब्ल्यू 660 से 675, काजू जेएच 685-700, टुकड़ी 655 से 675 , बादाम इंडिपेंडेंट 585-625 अमेरिकन 640 से 660 चौड़ी 700-750 टॉच 450-475 , खसखस चालू 675-750, मीडियम 850-975 बेस्ट 1025-1150, एक्स्ट्रा बेस्ट 1250, तरबूज मगज 425से 435, खारक 175 से 200, मीडियम 225 से 245, बेस्ट 255 से 290 ए.बेस्ट 305-325, किशमिश कंधारी 300 से 400, बेस्ट 450-550, इंडियन 160 से 180 बेस्ट 190 से 210, चारौली 1125 से 1150, बेस्ट 1250 से 1275, मुनक्का 475 से 725, बेस्ट 775 से 850, अंजीर 650 से 750, बेस्ट 850 से1150, ए. बेस्ट 1350 से 1550, मखाना 440 से 475, मीडियम 525 से 675 बेस्ट 700-725, , केसर पैकिंग में 125-140, ब्रांडेड 145 पिस्ता मोटा 1500 से 1600 ईरानी 1700-1900 नमकीन पिस्ता 950 से 1100 अखरोट 400 से 450, बेस्ट 600 से 700, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp