Indore Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गर्मी में आम की आवक दालों की खपत पर असर डालती है। इस वर्ष अपेक्षाकृत कम धूप और लगातार अंतराल से होने वाली बरसात के कारण सब्जियों की आवक गर्मी में भी कम नहीं हुई है। आम और सब्जियों की आवक और दाम कम होने से दालों की उपभोक्ता मांग बेहद कम रह गई है। महंगी दालों से लोगों की बेरुखी के कारण मंगलवार को ज्यादातर दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मूंग दाल में 200, मूंग मोगर में 100, उडद मोगर में 200 और तुवर दाल के दाम में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापारियों का कहना है कि सरकारी सख्ती का भी असर फिलहाल बाजार में बना हुआ है, जिससे मिलर्स भी अधिक मात्रा में दलहन का स्टाक करने से बच रहे हैं। तुवर में मिलर्स की लेवाली कमजोर होने के कारण 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। तुवर महाराष्ट्र सफेद घटकर 9100-9100, कर्नाटक तुवर 9100-9300, निमाड़ी तुवर 7700-9000 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। दूसरी और मूंग में फिलहाल ग्राहकी कमजोर बनी हुई है, जिससे कुछ व्यापारी दाम घटाकर बोले रहे हैं। चने में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। चना कांटा 5125-5150 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। मसूर में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकने लगी है, जिससे बढ़ते दामों में रुकावट आई है। मसूर 5650 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई।

काबुली चने में मांग का दबाव बराबर रहने और आवक बेहद कमजोर होने से भाव में तेजी जारी रही। मंगलवार को भी काबुली चना के दाम में उछाल आया। मंडी में काबुली की आवक करीब तीन हजार बोरी रही। दिल्ली की ओर से पूछताछ है। अच्छा माल कम आने से भी उठाव अच्छा है।काबुली बिटकी 6400 से 7000, काकटू 8200 से 8500, एवरेज 8500 से 10000 और बोल्ड काबुली 11100 से 11400 रुपये तक बिका। कंटेनर में डॉलर चना (40/42) 12800, (42/44) 12600, (44/46) 12400, (58/60) 10100, (60/62) 10000, (62/64) 9900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

दलहन के दाम - चना कांटा 5125-5150, विशाल 4900-5075, मसूर 5650, तुवर महाराष्ट्र सफेद 9100-9100, कर्नाटक तुवर 9100-9300, निमाड़ी तुवर 7700-9000, मूंग नया 7200-7300, बोल्ड मूंग 7500-7700, एवरेज 6400-7000, उड़द बेस्ट 7400-8000, मीडियम 5500-7000, हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल।

दालों के दाम - चना दाल 6650-6750, मीडियम 6850-6950, बेस्ट 7050-7150, मसूर दाल 7150-7250, बेस्ट 7350-7450, मूंग दाल 9300-9400, बेस्ट 9500-9600, मूंग मोगर 9700-9800, बेस्ट 9900-10000, तुवर दाल 10600-10800, मीडियम 11400-11500, बेस्ट 11700-11800, ए. बेस्ट 12700-12800, ब्रांडेड पैकिंग में तुवर दाल 13400, उड़द दाल 9500-9600, बेस्ट 9700-9800, उड़द मोगर 10600-10700, बेस्ट 10800-10900 रुपये।

मंडी गेहूं - मिल क्वालिटी 2325-2350, पूर्णा 2500-2550, लोकवन 2650-2700, मालवराज 2250-2275 रुपये क्विंटल व मक्का 1850-1900 रुपये। आटा-मैदा : आटा 1290-1300, मैदा 1300-1320, रवा 1330-1350 और चना बेसन 3100-3150 रुपये कट्टा।

इंदौर चावल भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रु. क्विंटल।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp