Indore Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार को भी संयोगितागंज (छावनी) और लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में मिलाकर गेहूं की कुल आवक 25 हजार बोरी से ज्यादा रही। आसपास की मंडियों को मिला लिया जाए तो क्षेत्र में गेहूं की आवक दो लाख बोरी की बनी हुई है। आवक अच्छी होने के बावजूद गेहूं में अच्छे माल की कमी है। इसी का असर बाजार में देखा गया। बुधवार को मंडी में लोकवन गेहूं के दाम घटकर 2300 रुपये तक रह गए। कारोबारियों के अनुसार मंडी में अच्छा माल कम आ रहा है। पानी लगा बिना चमक वाला गेहूं किसान लेकर आ रहे हैं। दरअसल दाम बढ़ने की उम्मीद में अच्छे माल का किसानों ने स्टाक करना शुरू कर दिया है।

मिल क्वालिटी गेहूं के दाम स्थिर

सरकारी खरीदी अभी शुरू नहीं हुई है ऐसे में मंडी में हल्का माल ही खपाया जा रहा है। मिल क्वालिटी गेहूं में दाम स्थिर बने रहे। मिल क्वालिटी गेहूं 2100 से 2125 रुपये क्विंटल बिका। पूर्णा 2200-2250, लोकवन गेहूं 2300-2350 और मालवराज 2100-2125 रुपये बिका। अच्छे माल के इंतजार में फिलहाल लेवाल रुके हुए हैं। आटा-मैदा मिलों की लेवाली भी सिर्फ आवश्यकता पूर्ति ही हो रही है।

अच्छी फसल की बढ़ती आवक

त्योहार या कोई खास मांग नहीं होने से मिल वाले भी अभी रुके हुए हैं। क्योंकि आगे सब को अच्छी फसल और बढ़ती आवक दिख रही है। आटा 1310 से 1330, मैदा 1350 से 1370, रवा 1380 से 1400 और चना बेसन 3050-3100 रुपये प्रति कट्टा। मक्का में लेवाली ठंडी है। पोल्ट्री वालों की मांग भी नहीं दिख रही है। इससे मक्का के दाम स्थिर बने हुए हैं। मक्का 2100-2125 रुपये क्विंटल बिकी।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close