इंदौर/सीहोर। गुरुवार- शुक्रवार की रात नारकोटिक्स टीम इंदौर ने कार्रवाई करते हुए बुधनी के पास बगवाड़ा टोल से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर जांच की। इसमें करीब 50 से 60 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि इंदौर नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई की है, जिसमें 50 से 60 किलो गांजा जब्त होने की जानकारी शुक्रवार सुबह दी गई है। टीम यहां से आरोपित और पकड़े गए ट्रक सहित गांजे को अपने साथ इंदौर ले गई है।

10 लाख रुपये की धोखाधड़ी

इंदौर। कनाड़िया पुलिस ने वैभव नगर निवासी सचिन उर्फ लक्की रामचंद्र शर्मा की शिकायत पर नागेश प्रभु देवराज निवासी वसुंधरा अपार्टमेंट वंदना नगर के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज किया है। लक्की ने कनाड़िया रोड स्थित कर्नाटका स्कूल के पास स्थित जमीन का सौदा चार करोड़ रुपये में किया था। आरोपित ने सौदा चिट्ठी लिखी और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

आभूषण सहित कीमती घड़ियां चुरा ले गए चोर

इंदौर। घर का ताला तोड़ बदमाश सोने-चांदी के आभूषण सहित रुपये व पांच कीमती घड़ियां चुरा ले गए। हाई कोर्ट एडवोकेट प्रदीप कुमार जैन निवासी प्लेटिनम पैराडाइज निपानिया ने बताया कि वे परिवार सहित दस से पंद्रह अगस्त के बीच शहर से बाहर गए हुए थे। पंद्रह अगस्त को लौटे तो घर का ताला टूटा था, सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी दो सोने की चेन, तीन अंगूठी, दो मंगलसूत्र व कान की रिंग, चांदी की चार जोड़ी पायल, दस जोड़ बिछिया व एक लाख पचास हजार रुपये सहित कीमती पांच घड़ियां नहीं थीं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। वहीं पास ही रहने वाले बिजली कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी महावीर जैन के सूने घर से भी बदमाश नकदी व इलेक्ट्रानिक उपकरण चुराकर ले गए। वे काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp