Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर नगर निगम द्वारा शुक्रवार को बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से आइएसबीटी तक बनने वाली आरडब्ल्यू-1 सड़क निर्माण में बाधक 118 झोपड़ों को हटाया गया। इनमें रहने वाले 157 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा बांगड़दा के बुढानिया क्षेत्र में बने गिरनार परिसर में शिफ्ट किया गया।

निगम द्वारा पिछले पांच दिनों से यहां रहने वाले परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा था। शुक्रवार को 35 परिवारों को शिफ्ट किया गया। निगम ने झोपड़ों में रहने वालों को सामान शिफ्टिंग के लिए आयशर वाहन उपलब्ध करवाए थे। इसके अलावा परिवारों के भोजन का भी इंतजाम किया था। शुक्रवार सुबह तक सभी परिवारों के शिफ्ट होने के बाद भी कई लोग अपने मकानों के टीनशेड खुद ही निकाल रहे थे। निगम की रिमूवल टीम सुबह 10 बजे इस क्षेत्र में पहुंची और चार जेसीबी के माध्यम से सड़क निर्माण में बाधक झोपड़ों को हटाया। इसके बाद निगम ने यहां जमीन समतल करने का काम शुरू किया।

दो-दो लाख में फ्लैट उपलब्ध करवाए

नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतोषी गुप्ता ने बताया कि बुढानिया में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के 400 वर्गफीट फ्लैट दो-दो लाख रुपये में झोपड़ी में रहने वालों को दिए गए हैं। अभी यहां शिफ्ट हुए परिवारों से 20 हजार रुपये की राशि ली गई है। शेष एक लाख 80 हजार रुपये की राशि बैंक लोन के माध्यम से फ्लैटधारकों को दिलवाई जा रही है।

22 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़क

नगर निगम द्वारा आरडब्ल्यू-1 प्रोजेक्ट के तहत बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से आइएसबीटी तक 30 मीटर चौड़ी व 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सिक्सलेन सड़क निर्माण के लिए दो दिन पहले ही बाणगंगा रेलवे क्रांसिंग वाले हिस्से से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह सड़क आगे लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन व एमआर-4 से भी जुड़ेगी। अभी इस रोड पर बस्ती होने के कारण सड़क की कई हिस्सों पर चौड़ाई महज चार से पांच मीटर ही थी। नगर निगम द्वारा एक साल में इस रोड का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News