Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय शिवानी की फांसी लगने से मौत हो गई। बच्ची छत पर बंधी रस्सी से झूला झूल रही थी। इस दौरान रस्सी गले में फंस गई और उसकी मौत हो गई। लसूड़िया थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम बापू गांधी नगर की है। कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली शिवानी पुत्र प्रेम बोड़ाना की मौत हुई है। मां उषा घर में काम कर रही थी। छत पर बच्चों के लिए झूला बना हुआ था। धड़ाम की आवाज सुन कर उषा छत पर गई तो शिवानी बेसुध अवस्था में मिली। उसके गले में रस्सी लिपटी हुई थी।
पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
एसआइ कैलाश मर्सकोले के मुताबिक, पैर फिसलने से रस्सी गले में लिपट गई और शिवानी का दम घुट गया। स्वजन उसे आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची के पिता पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore News
- # Lasudia Police Station
- # Indore
- # suicide
- # death due to suffocation
- # swing rope became noose
- # accident in Indore