Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में चल रहे 25 हजार से ज्यादा आटो रिक्शा चालकों को अब अपने वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी निरीक्षण के लिए देवास नाका नहीं जाना होगा। आरटीओ इनके लिए केसरबाग रोड पर ही अस्थायी व्यवस्था करने जा रहा है। हालांकि, अगले साल तक फिटनेस के लिए आटोमेटेड ट्रैक बन जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, आटो चालकों ने आरटीओ प्रदीप शर्मा से मांग की थी कि शहर में केवल देवास नाका पर व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस होते हैं। वहां तक जाना उन्हें दूर पड़ता है। ऐसे में अगर पुराने आरटीओ केसरबाग रोड पर फिटनेस की व्यवस्था कर दी जाए तो उन्हें सुविधा हो जाएगी। इस पर आरटीओ ने उन्हें मंजूरी दे दी है। जल्द ही यहां पर यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। यहां पर सप्ताह में दो दिन नापतौल विभाग द्वारा मीटरों का सत्यापन भी किया जाता है। अब फिटनेस भी होने से आटो रिक्शा चालकों को मदद हो जाएगी और उन्हें देवास नाका नहीं जाना होगा।

सालों तक यहीं हुआ फिटनेस

केसरबाग रोड की रामपुरा कोठी में सालों तक आरटीओ कार्यालय रहा। यहीं पर वाहनों का फिटनेस सालों तक हुआ। बाद में इसके कारण जब ट्रैफिक से जुड़ी परेशानी सामने आने लगी तो इसे हटा कर देवास नाका पर कर दिया गया। अब पिछले करीब आठ साल से यहीं फिटनेस हो रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा अब मेन्यूअल फिटनेस के बजाए आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आरटीओ में भी इसके लिए तैयारी चल रही है। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की फिटनेस की व्यवस्था निजी हाथों में देने की भी तैयारी है। इससे वाहनों का सख्ती के साथ फिटनेस हो सकेगा और अयोग्य वाहन सड़कों पर नहीं चल सकेंगे।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News