Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के भमोरी क्षेत्र से एक बाउंसर का पालतू कुत्ता गायब हो गया। दूसरे दिन पता चला कि कुत्ता एक पुलिसवाले के पास है। उसने बगैर जानकारी निकाले अपने घर छिंदवाड़ा भिजवा दिया है। लौटाने के एवज में छह हजार रुपये मांग रहा है। कुत्ते के मालिक ने अफसर और पीपुल्स फार एनिमल को शिकायत की है।
रामनगर (बड़ी भमोरी) निवासी शुभम के पास लेब्राडोर प्रजाति का कुत्ता है। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे कुत्ता घर के बाहर घूमते हुए आगे निकल गया। शुभम के मुताबिक, महंगी नस्ल का कुत्ता देख राहुल (ईंट व्यवसायी) उठा ले गया। शुभम का आरोप है कि राहुल ने बगैर जानकारी जुटाए कुत्ता हीरानगर थाने के पुलिसकर्मी अनिल को दे दिया।अनिल ने भी आनन-फानन कुत्ते को छिंदवाड़ा भिजवा दिया। शुभम ने अनिल से संपर्क किया तो कहा कि लौटाने के छह हजार रुपये लगेंगे। शुभम ने कहा कि कुत्ता उसका है और उसे (पुलिसकर्मी) लौटाना चाहिए। अनिल बयान से पलट गया और कहा कि छिंदवाड़ा आने-जाने का किराया लगेगा।
फर्जी इंटरपोल अफसर को होटल में रुकवाया, उद्योगपति के बेटे पर ठगी का केस
इंदौर। पुलिस ने उद्योगपति हेमंत नीमा के बेटे पीयूष के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीयूष ने रुपये वसूलने के लिए फर्जी इंटरपोल अफसर विपुल शेफर्ड को होटल में रुकवाया और 12 लाख रुपये चुकाए ही नहीं। एमआइजी टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक, विवादित उद्योगपति हेमंत नीमा निवासी केशरबाग रोड के बेटे पीयूष का जमीन कारोबारी दीपक मद्दा, चंपू अजमेरा, रितेश अजमेरा से करोड़ों रुपयों का लेनदेन था।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था फर्जी इंटरपोल अफसर को
रुपये न चुकाने पर पीयूष की उज्जैन निवासी एक युवक के माध्यम से बैतूल के विपुल शेफर्ड से मुलाकात हुई और तय हुआ कि वह बिल्डरों के पास अटके रुपये वसूलेगा। पीयूष ने भी उसके ठहरने और मीटिंग के लिए एबी रोड स्थित होटल श्रीमाया में सुईट बुक करवा दिएया। क्राइम ब्रांच ने विपुल को पकड़ लिया, लेकिन पीयूष ने होटल का किराया नहीं चुकाया। होटल प्रबंधक वीरेंद्र कुमार निवासी अभिनंदन नगर ने पीयूष के विरुद्ध लिखित शिकायत की और सोमवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close