Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मल्हार मेगा मॉल में मंगलवार की शाम प्रशंसकों की भीड़ जुटी हुई थी, सभी को इंतजार था अपने पसंदीदा कलाकार को देखने का। इस वक्त सभी फैंस अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बनाने वाले कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपनी अदाकारी से फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नेहा शर्मा का इंतजार कर रहे थे।

दरअसल, दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे। यहां दर्शक दोनों ही कलाकारों की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कलाकारों ने अपने प्रशंसक को ज्यादा इंतजार नहीं कराया और मॉल में पहुंचकर प्रशंसकों से रूबरू हुए।

फैंस के कहने पर दोनों कलाकारों ने किया डांस

इस दौरान दोनों कलाकारों ने स्टेज परफार्मेंस भी दिया। साथ ही अपनी फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर के डायलाग्स भी सुनाए। फैंस की डिमांड पर दोनों कलाकारों ने डांस भी किया। स्टेज पर कलाकार तो नीचे फैंस एक साथ थिरक रहे थे। सभी लगातार तालियों से खुशी जाहिर कर रहे थे।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp