Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नई शराब नीति में आहतों को बंद करने के शासन के निर्णय से बिना बिकी रह गई 18 समुहों की 46 दुकानें का आवंटन आज शनिवार को होगा। इसके लिए 14 मार्च से आनलाइन टेंडर बुलाए गए थे। शनिवार दाेपहर साढ़े तीन बजे इन्हें खोला जाएगा। अगर कोई दुकान बिना बिकी रह जाती है, ताे आबकारी विभाग इसका संचालन करेगा। नई शराब नीति में जहां नई शराब दुकान नहीं खोली जाएगी, तो वर्तमान में चल रही कोई शराब दुकान बंद भी नहीं की जाएगी।

आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि पिछले साल इंदौर जिले की 64 समूहों की 173 दुकानें 1276 करोड़ रुपयों में नीलाम हुई थी। इस साल 10 प्रतिशत राशि अधिक लेकर पुराने लाइसेंस को ही नवीनीकरण करने के लिए कहा गया था। इससे इंदौर जिले की सभी दुकानें करीब 1400 करोड़ के राजस्व में नीलाम करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन नवीनीकरण से बच गए 25 मदिरा एकल समूहों को लॉटरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया था।पिछले सप्ताह इन दुकानों में से 39 आवेदन आए थे, जिससे सात समूह की दुकानें बिक गई। अब 18 समूह की 46 दुकानें बच गई हैं। इसके लिए आनलाइन टेंडर बुलाए गए थे, जो आज खोलेंगे।

नई आबकारी नीति के तहत शिफ्ट होंगी कुछ दुकानें

गौरतलब है कि हर समूह में करीब तीन दुकान होती हैं। इस तरह से जिले की करीब 18 समूहों की 46 दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसके अलावा इंदौर की 18 ऐसी शराब दुकानें, जो नई आबकारी नीति के तहत धर्मस्थल, स्कूल-कालेज और अस्पताल के निकट हैं, उन्हें यहां से हटाकर 100 मीटर दूर किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। वहीं भांग दुकानों की नीलामी को लेकर भी विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close