Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को कई तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर कामकाज कर सकें। इसके लिए दिव्यांगों को मोटराइज्ड दो पहिया वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। विगत दिनों प्रशासन ने एक साथ 100 लोगों को वाहन दिए थे। इसी कड़ी में प्रशासनिक संकुल में दिव्यांग नितेश को भी वाहन उपलब्ध कराया गया। इसकी सहायता से अब वह सब्जी बेचने का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगा
इंदौर के पारसी मोहल्ला में रहने वाले इस युवा ने पिछले दिनों कलेक्टर डा. इलैया राजा टी को बताया था कि वह दिव्यांग है और ऊपर से गरीब। दोनों समस्या एक साथ है। बेरोजगारी की भी बड़ी समस्या उसे दिन-रात हताशा से भर रही है। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है। कलेक्टर ने इस दिव्यांग की समस्या को गंभीरता के साथ सुना। चर्चा के दौरान उन्होंने संवेदनशील पहल करते हुए दिव्यांग को कुछ व्यापार करने की सलाह दी।
पीड़ा सुन कलेक्टर ने स्वीकृत किया वाहन
दिव्यांग ने कलेक्टर को बताया कि वह सब्जी बेच सकता है। कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने तुरंत ही उसे एक विशेष प्रकार का रेट्रोफाइड वाहन स्वीकृत किया। इसके लिए उन्होंने रेडक्रास से राशि स्वीकृत करते हुए वाहन खरीदने की मंजूरी सामाजिक न्याय विभाग को दी। सामाजिक न्याय विभाग ने इस दिव्यांग को रेट्रोफाइड वाहन खरीदकर उपलब्ध करवा दिया है। इस वाहन में वह छोटी ट्राली लगाकर सब्जी बेचेगा और अपने परिवार का चिंतामुक्त होकर भरण पोषण करेगा।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close