Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में निजी अस्पताल की नर्स पूजा गंजन ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका मेल नर्स आदिश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आदिश ने चार महीने पूर्व दूसरी लड़की से शादी कर ली। पूजा ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। उसमें आदिश पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। यह भी लिखा कि वह सांवले रंग की थी तो उसका साथ छोड़ दिया।
एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक, रुक्मणी नगर निवासी 26 वर्षीय पूजा पुत्र माधव गंजन बायपास स्थित विशेष जुपिटर अस्पताल में नर्स की नौकरी करती थी। इसी अस्पताल में नौकरी करने वाले आदिश से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के मध्य शादी की भी बात हो चुकी थी, लेकिन चार महीने पूर्व आदिश ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। पूजा इसके बाद अवसाद में रहने लगी। हालांकि, इस दौरान भी उसकी आदिश से बात होती रही।शुक्रवार शाम मां घर लौटी तो पूजा मृत मिली। वहां दो इंजेक्शन की शीशी भी पड़ी हुई थी। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत बता दिया।

दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला
टीआइ के मुताबिक, पूजा के कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें आदिश को लेकर ही बातें लिखी गई हैं। पूजा ने यह भी लिखा कि मैं तुम्हें सिद्दत से प्रेम करती रही और तुम मुझे नजरअंदाज करते रहे। यह मेरा आखिरी पत्र है, जिसे तुम कभी रि-राइट भी नहीं कर सकोगे। शायद मैं सांवले रंग की थी इसलिए तुमने मुझे छोड़कर किसी और से विवाह किया। तुमने मुझे अपने लायक नहीं समझा।
छोटी बहन ने समझाया भी था
टीआइ के मुताबिक, स्वजन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। छोटी बहन प्रीति को आदिश और पूजा की बातचीत के संबंध में पता था। उसे समझाया भी था कि शादीशुदा से बात नहीं करना चाहिए। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर वाट्सएप चैटिंग, सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close