Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की स्वच्छता का डंका इन दिनों दुनियाभर में बज रहा है और शुक्रवार को जब ख्यात गायक कैलाश खेर इंदौर आए तो उन्होंने भी इसे महसूस किया और शहर के सफाईकर्मियों से मुलाकात की। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए कैलाश जब विमानतल से होटल के लिए रवाना हुए तो उन्होंने सफाईकर्मियों से मुलाकात करने की इच्छा जताई।
इंदौर आए गायक कैलाश खेर ने सफाई कर्मचारियों को बताया स्वच्छता का सिपाही pic.twitter.com/PFsxeIh9Jp
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 9, 2022
विमानतल से बापट चौराहा के बीच वे चार स्थानों पर सफाईकर्मियों से मिले और उनके साथ फोटो भी लिए। कैलाश ने कहा कि यदि शहर स्वच्छ है तो इसका श्रेय इन सभी सफाईकर्मियों को है। मैं इन्हें स्वच्छता का सिपाही बोलता हूं। ये स्वच्छता के पराक्रमी हैं, जिनकी बदौलत शहर स्वच्छ है। कैलाश खेर स्वच्छता कर्मियों से मिलकर काफी खुश हुए और उन्होंने इस दौरान यहां आने का उद्देश्य भी बताया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close