Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया की संदिग्ध एजेंट सोनू मंसूरी को पकड़ने वाले वकील को धमकी मिली है। दो बदमाशों ने वकील को रोककर 'उदयपुर कांड' दोहराने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपतों पर केस दर्ज कर लिया है।

इंदौर की कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, रूपराम नगर निवासी अनिल चंद्रकांत की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। अनिल हाई कोर्ट और जिला कोर्ट में वकालात करते हैं। शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे वे स्कूटर से हाई कोर्ट जा रहे थे। नंदलालपुरा ट्रैफिक सिग्नल पर दो बदमाश विपरीत दिशा से उनके सामने आकर खड़े हो गए। अनिल वहां से तो निकल गए, लेकिन दोनों बदमाशों ने संजय सेतु पर उन्हें पुन: रोक लिया।

सोनू मंसूरी और नूरजहां के खिलाफ केस लड़ा तो बुरा हश्र होगा

अनिल का आरोप है कि बदमाशों ने उनसे कहा कि तू हिंदुओं के केस लड़ रहा है। मुस्लिमों केसों में खिलाफत भी करता है। मुस्लिम संगठन से जुड़ी सोनू मंसूरी और नूरजहां के खिलाफ केस लड़ा तो तेरा हश्र उदयपुर की घटना जैसा कर देंगे। अनिल ने उनका वीडियो बनाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपित धमकाते हुए निकल गए। कुछ देर बाद अनिल के साथी राहुल राठौर, विजय कुमार नागपाल, मनीष गढ़कर पहुंचे और कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखवाई।

कोर्ट रूम में सोनू को पकड़ने में शामिल थे वकील

वकील अनिल नायडू, सुनील विश्वकर्मा, अमित पांडे, गोविंद सिंह बैस, शुभम सोलंकी ने ही पीएफआइ की संदिग्ध एजेंट सोनू मंसूरी को जिला कोर्ट में पकड़ा था। उस वक्त हिंदू संगठन से जुड़े तन्नू शर्मा की जमानत पर बहस चल रही थी और सोनू बहस का वीडियो बना रही थी। वकीलों का दावा है कि हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की जमानत और मुस्लिम संगठनों से जुड़े मुलजिमों की जमानत के विरुद्ध आवेदन लगाने के कारण वकीलों को निशाना बनाया जा रहा है।

सर तन से जुदा के नारे लगाने वाली गैंग पर शक

पुलिस को शक है कि घटना में उन लोगों का हाथ है जो सर तन से जुदा के नारे लगाने वालों में शामिल थे। सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की साजिश कर रहे कुछ लोग चंदन नगर, खजराना, सदर बाजार, कोतवाली क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी भड़काऊ भाषण प्रसारित किए जा रहे हैं। कोतवाली टीआइ मनोज मेहरा के मुताबिक, पुलिस नंदलालपुरा चौराहा, संजय सेतु और जवाहर मार्ग के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। संजय सेतु पर दो बाइक सवार जाते हुए दिखे हैं, जिनकी पहचान कर रहे हैं।

यह था उदय कांड

उल्लेखनीय है कि 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद पर है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया था। कन्हैयालाल के मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट हुई थी, जिसके बाद रियाज और गौस मोहम्मद ने गला काटकर उनकी हत्या कर दी थी।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close