Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौरी लोग दुनिया के किसी भी कोने में इकट्ठा हों तो पोहा-जलेबी, कचौरी-समोसे और मालवा के प्रसिद्ध व्यंजन दाल-बाटी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसा ही एक आयोजन सुदूर दुबई में हुआ, जिसमें इंदौर से जुड़े सभी क्षेत्रों के दिग्गज जमा हुए। इंदौर के कई उद्योगपति, डाक्टर, इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने मिलकर एक विशेष आयोजन किया। सभी ने अपने इंदौर की यादों को साझा करते हुए कई मजेदार गतिविधियां भी की।

इंदौर की बात करते हुए सदस्यों ने कहा कि मिडिल ईस्ट में भी दुबई का अपना विशेष स्थान है, जो विगत कई वर्षों से दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चाहे वह पर्यटन, व्यापार हो या सुरक्षा और इसमें इंदौरियों का योगदान कम नहीं। अजय कासलीवाल और प्रेम भाटिया ने कहा कि दुबई में रहकर सभी अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं। आयोजन का मकसद एक प्रकार का मिलन समारोह करना था। सभी ने अपने नालेज में बढ़ोतरी करने के साथ अपनी सीख साझा की।

इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस पुस्तक लांच

कार्यक्रम में करीब 300 सदस्य शामिल हुए। सदस्यों की प्रोफाइल को एकत्रित कर इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस की किताब लांच की। सभी को इसकी प्रति प्रदान की गई। वेस्ट जोन के प्रमुख नरेश भावनानी ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए वादा किया कि वे सदस्यों की हरसंभव मदद करेंगे। कार्यक्रम में इंदौरी पोहा, जलेबी, समोसा और कचौरी का भी सभी ने आनंद लिया। इसके बाद मालवा के स्वादिष्ट दाल-बाटी और चूरमे का लुफ्त उठाया।

इंदौर के सांसद ने भेजी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में विशेष सहयोग नदीम गौरी और अन्य सदस्यों ने दिया। इंदौरियों के कार्यक्रम के सदस्यों का उत्साह बढ़ाने के लिए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विदेश विभाग के रोहित गंगवाल ने अपनी शुभकामनाएं साझा की।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp