इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म के सामने किए जा रहे निर्माण कार्य में लेटलतीफी से रोजाना 15 हजार से अधिक यात्री परेशान हैं। इस मामले में कलेक्टर को शिकायत की गई है।
शिकायतकर्ता क्षेत्रिय रेल उपयोगकर्ता समिति के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता जगमोहन वर्मा ने बताया कि छह से सात माह पहले यह निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसमें रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के सामने की सड़क की खोदाई की गई थी। लॉकडाउन से ट्रेन का संचालन बंद था, लेकिन अब संचालन शुरू हो गया है। इस निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। अभी इंदौर से 18 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन आम दिनों में यहां पर 25 हजार से अधिक यात्री आते है। इस बारे में सांसद शंकर लालवानी भी पत्र लिख कर काम जल्द पूरा करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन नगर निगम अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। पाइप डाले काफी दिन हो गए हैं, लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है। अगर जल्द ही काम पूरा नहीं किया तो नगर निगम पर आंदोलन किया जाएगा।
जाम और प्रदूषण दोनों बढ़े
पूर्व भाजपा नेता वर्मा ने बताया कि खोदाई होने से लंबा जाम लग जाता है। एक तरफ की सड़क पर यातायात चल रहा है। उसी जगह से पैदल यात्रियों को भी निकलना पड़ता है। यही से वैन और महू-पीथमपुर की बसें भी चलती हैं, जिससे जाम लगता है। इसके अलावा निर्माण कार्य से डीआइजी ऑफिस स्थित रियलटाइम पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर पर लगातार बढ़ा हुआ प्रदूषण भी आ रहा है।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Indore News: Railway Station
- #Passenger
- #रेलवे स्टेशन
- #यात्री
- #Indore News in Hindi
- #Indore Latest News
- #Indore Samachar
- #MP News in Hindi
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार