Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के नवशृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर पर शनिवार सुबह से देर रात तक एक लाख से अधिक भक्तों ने मां अन्नपूर्णा, मां कालिका और मां सरस्वती सहित सभी नूतन प्रतिष्ठापित देवी-देवताओं के दर्शन किए। नवनिर्मित और नवशृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतारें लगने लगी थीं। इस दौरान मंदिर से जुड़े सेवकों ने चार बिछड़े हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया, वहीं तीन गुम हुए मोबाइल भी ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे।

महोत्सव में पांचवें दिन यज्ञशाला में स्वाहाकार की मंगल ध्वनि गूंजने लगी। शुक्रवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं नूतन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम की मेगा स्क्रीन पर किए जा रहे प्रदर्शन को भी हजारों भक्तों ने देखा। मंदिर को दो हजार से अधिक रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से शृंगारित किया गया है, जिसके कारण दूर से ही मंदिर की छटा देखते ही बनती है।

भक्तों के लिए खुले मंदिर के पट

मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख विनोद अग्रवाल, गोपालदास मित्तल एवं श्याम सिंघल ने बताया कि मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। उसके बाद से ही लगातार भक्तों के आगमन का सिलसिला चल रहा है। रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा को निहारने का क्रम देर रात तक चलता रहा। वहीं शनिवार को भी सुबह से मध्य रात्रि तक एक लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर आकर दर्शन लाभ उठाया। बड़ी संख्या में दूसरे शहरों के लोग भी मंदिर देखने आ रहे हैं।

7 फरवरी तक चलेगा आहुतियों का सिलसिला

आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में मंदिर के पीछे स्थित यज्ञशाला में 111 विद्वान आचार्य यहां दुर्गा शप्तसती पाठ से आहुतियां समर्पित कर रहे हैं। प्रत्येक विद्वान यहां 700 आहुतियां समर्पित करेंगे। यह क्रम 7 फरवरी तक चलेगा। वाहनों की पार्किंग हेतु मंदिर के दोनों तरफ पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News