Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शासन ने मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की 13 सूत्री मांगों को लेकर अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। सरकार के रवैये से आक्रोशित लैब टेक्नीशियन अब 6 फरवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो 7 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। शासकीय अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन 13 जनवरी से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं। इंदौर में लैबकर्मी पहले दिन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के पीछे अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना दे रहे हैं।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के संजय शुक्ला और अरुण चौहान ने बताया कि सरकार ने अब तक लैब टेक्नीशियनों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद लैब टेक्नीशियन 7 फरवरी से आमरण अनशन करेंगे। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन 13 सूत्री मांगों को लेकर 23 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन शासन ने मांगों का निराकरण नहीं किया। 27 जनवरी को प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट भोपाल में एकत्रित हुए थे। प्रशासन ने 30 जनवरी को बैठक का समय दिया था, लेकिन बैठक स्थगित कर दी गई।
शासन-प्रशासन की अनदेखी से आक्रोश
शासन-प्रशासन की लगातार अनदेखी से प्रदेश के लैब टेक्नीशियन कैडर कर्मचारी आक्रोशित हैं। संगठन की 13 सूत्री मांगों पर उच्च अधिकारियों द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक नहीं करने की वजह से 6 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिलों से लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। निराकरण नहीं होने पर 7 फरवरी से प्रदेश की राजधानी में ही सामूहिक रूप से आमरण अनशन किया जाएगा।
Posted By: Hemraj Yadav