इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रांतीय अधिवेशन में उद्योगपति भी नजर आएंगे। 31 जनवरी को इंदौर में मध्यभारत प्रांत का अधिवेशन होना है। अभाविप ने अधिवेशन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (एआइएमपी) के उपाध्यक्ष उद्योगपति योगेश मेहता को अधिवेशन की स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
दो दिन पहले अधिवेशन के लिए एक बैठक में स्वागत समिति का गठन तय किया गया। एआइएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया भी बैठक में मौजूद रहें। स्वागत समिति में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अहम् लोगों को जगह दी गई है। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, यज्ञदत्त शर्मा से लेकर तमाम भाजपा नेताओं को भी स्वागत समिति में जगह दी गई है।
अधिवेशन में करीब 700 अभाविप प्रतिनिधि शामिल होंगे। हर बार मैदान में होने वाला आयोजन इस बार ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। कोरोना के चलते तीन दिन के आयोजन को सिर्फ एक दिन में सीमित कर दिया गया है। अभाविप मध्यभारत प्रांत का यह अंतिम अधिवेशन है। दरअसल, अभाविप ने मध्यभारत को दो भागों में बांट दिया है। मध्यभारत को अब मालवा और मध्यभारत में बांट दिया है। मालवा में इंदौर समेत मालवा निमाड़ आ गया है। शेष मध्यभारत में भोपाल-ग्वालियर चंबल क्षेत्र को जोड़ दिया गया है। अगले वर्ष से दोनों प्रांत के अधिवेशन अलग-अलग होंगे। अधिवेशन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Indore News: ABVP
- #session
- #industrialist
- #अभाविप
- #अधिवेशन
- #उद्योगपति
- #Indore News in Hindi
- #Indore Latest News
- #Indore Samachar
- #MP News in Hindi
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार