Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मालवा मिल-पाटनीपुरा क्षेत्र के व्यापारियों ने शुक्रवार को व्यापार बंद कर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पर जमा होकर आक्रोश भी जताया। उनका कहना था कि प्रशासन उनकी वैध दुकानों को अवैध बताकर नोटिस जारी कर रहा है। इस कार्रवाई से वे आहत हैं। व्यापारियों का कहना था कि वर्ष 1992 और वर्ष 2014 में सड़क चौड़ीकरण के लिए वे पहले ही अपनी जमीन दे चुके हैं, अब वे एक इंच जमीन भी नहीं देंगे।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज सोमवंशी ने बताया कि पूर्व में भी इंदौर नगर निगम ने 75 दुकानों को अवैध बताते हुए इन्हें हटाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में व्यापारियों के आक्रोश के चलते निगम ने कार्रवाई स्थगित कर दी थी। अब प्रशासन ने इन्हीं 75 दुकानों को अवैध घोषित करते हुए नोटिस जारी कर दिए हैं।
व्यापारियों ने यह लगाया आरोप
व्यापारियों का आरोप है कि दुकानों के पीछे खाली पड़ी रोडवेज की जमीन को मुख्य मार्ग पर लाने और उसकी कीमत बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सोमवंशी ने बताया कि व्यापारियों ने इस संबंध में विधायक रमेश मेंदोला और निगम सभापति मुन्नलाल यादव से भी चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाए।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore News
- # Traders of Indore
- # Indore Municipal Corporation
- # Indore Collector Office
- # Traders Association