मुकेश मंगल, इंदौर Crime File Indore। इंदौर पुलिस को ड्रग तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपित को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रग केस में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, मुंबई ब्लास्ट और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपित गिरफ्तार#Indore #DrugCase @PoliceIndore @DGP_MP pic.twitter.com/i1rQHI3bQA
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 24, 2021
एडीजी योगेश देशमुख और आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि इंदौर में जप्त की गई 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध देश के सबसे चर्चित मुंबई बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड से रहा है। 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपित अय्यूब और गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपित वसीम को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि वसीम महाराष्ट्र के नासिक में रहता है और वह मैकेनिक का काम करता है। वसीम गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपित रहा है लेकिन वह अदालत से इस आरोप से बरी हो गया था। अब ड्रग्स तस्करी के मामले में भी वसीम का नाम आया है।
वहीं अय्यूब रशीद मुंबई बम ब्लास्ट केस में आरोपित है और वह इस आरोप में पांच साल की सजा काट चुका है। पुलिस ने उसे भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि इन लोगों ने इंदौर से ड्रग्स बेची है। इनमें से वसीम ने यहां से ले जाकर मुंबई में भी ड्रग्स बेचे हैं। ड्रग्स मामला उजागर होने के बाद अय्यूब सामाजिक कार्यकर्ता बन गया था और मुंबई के निर्मल नगर में रह रहा था। वहीं वसीम कबाड़ी बन गया था।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #indore news
- #indore news in hindi
- #mp news
- #mp news in hindi
- #crime news indore
- #crime file
- #indore police
- #1993 mumbai bomb blast
- #gulshan kumar assaisination
- #drug mafia
- #drugs case
- #MDMA
- #इंदौर न्यूज
- #मप्र न्यूज
- #क्राइम न्यूज इंदौर
- #क्राइम फाइल
- #इंदौर पुलिस
- #1993 मुंबई ब्लास्ट
- #गुलशन कुमार हत्याकांड
- #ड्रग माफिया
- #ड्रग तस्करी
- #एमडीएमए