Indore Railway Station: इंदौर में सूर्य की किरणों से रोशन हो रहा रेलवे स्टेशन
Indore Railway Station: 260 किलो वाट के सोलर एनर्जी प्लांट से रेलवे को हर साल 10 लाख रुपये की बचत।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 20 Feb 2024 09:54:40 AM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Feb 2024 09:54:40 AM (IST)
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-5-6 पर लगा सोलर एनर्जी प्लांट। -नईदुनियाHighLights
- पांच साल पहले इंदौर रेलवे स्टेशन पर 260 किलो वाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाया गया था।
- इससे रेलवे को हर साल 10 लाख रुपये की बचत हो रही है।
- पूरा स्टेशन सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Railway Station। पांच साल पहले इंदौर रेलवे स्टेशन पर 260 किलो वाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाया गया था। इससे रेलवे को हर साल 10 लाख रुपये की बचत हो रही है। पूरा स्टेशन सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है। उल्लेखनीय है स्टेशन के प्लेटफार्म-5 और 6 पर जून 2018 में सोलर एनर्जी का 260 किलो वाट का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।
स्टेशन पर 2018 में प्लेटफार्म-5 और 6 की छत पर 700
सोलर प्लेट लगाई गई थी और उत्पादन 2019-20 में शुरू किया गया। वर्तमान में स्टेशन का हर माह का बिजली बिल 7 से 8 लाख रुपये आता है। वहीं सोलर प्लांट से हर माह एक लाख रुपए तक की बिजली तैयार होती है। हर दिन 650 से 700 यूनिट बिजली
सोलर एनर्जी से तैयार हो रही है। इस बिजली का उपयोग स्टेशन को रोशन करने, कंप्यूटर, पंखे आदि उपकरण संचालित करने में किया जाता है।
पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पांच साल पहले प्लांट शुरू किया गया था। हर माह सैकड़ों यूनिट बिजली तैयार हो रही है। गत वर्ष 24 लाख 2 हजार 524 यूनिट बिजली तैयार की गई है। स्टेशन की मुख्य इमारत पर भी सोलर प्लांट लगा हुआ है, लेकिन छोटा है। इससे इसी इमारत के पंखे, कूलर, कंप्यूटर आदि उपकरण संचालित किए जा रहे हैं।