Indore RTO: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लगातार हो रहे बस हादसे के बाद भी बस संचालक मोटर व्हीकल नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बिना उचित रखरखाव के बसों का संचालन किया जा रहा है। ओवर स्पीड और क्षमता से अधिक सवारी बसों में बैठाई जा रही है। परिवहन विभाग भी विगत कुछ समय से लगातार लोक परिवहन वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चला रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक बस को रोका गया तो उसकी कमानी का पत्ता टूटा मिला। इसके बाद भी बस में सवारी ढोई जा रही थी। आरटीओ ने लापरवाही सामने आने पर तुरंत ही बस का फिटनेस निरस्त कर दिया।
इंदौर आरटीओ द्वारा एबी रोड पर लोक परिवहन वाहनों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया। इसमें 70 से अधिक वाहनों की जांच कर कागजात चेक किए गए। चेकिंग के दौरान इंदौर से खरगोन जा रही बस को रोक गया। इस बस की कमानी का पत्ता टूटा होने के बाद भी सवारियां ढोई जा रही थी। आरटीओ ने मौके पर ही बस का फिटनेस निरस्त कर दिया। साथ ही अन्य वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 87 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया गया।
70 से ज्यादा वाहनों की जांच की
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर 70 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किये गए। क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की जांच की गई।
यात्रियों से लिया फीडबैक
परिवहन विभाग के अमले ने लोक परिवहन वाहनों की जांच करने के साथ ही उसमें सफर करने वाले यात्रियों से फीडबैक भी लिया। बस यात्रियों से वाहन की गति, ड्राइवर, कंडक्टर के व्यवहार, सही तरीके से वाहन चलाने आदि के संबंध में फीडबैक लिया। यात्रियों के फीडबैक के अनुसार भी कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore RTO
- # Bus Cam
- # Bus Fitness
- # Vehicle Fitness
- # Vehicle Checking
- # Transport Department
- # Indore-Khargone Bus