Indore Special Court: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम जिले के आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह के खिलाफ गोदाम से खाद लूट के मामले के इंदौर के विशेष न्यायालय ने शुक्रवार को आरोप तय कर दिए। प्रकरण में अब अभियोजन 20 मार्च को ट्रायल प्रोग्राम प्रस्तुत करेगा।
गौरतलब है कि सर्वर डाउन होने की वजह से 10 नवंबर 2022 को विपणन संघ आलोट केंद्र से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा था। जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पावती रखकर किसानों को खाद देने की बात कही। इसी मुद्दे को लेकर विधायक और केंद्र प्रभारी के बीच बहस हो गई थी। आरोप है कि विधायक ने केंद्र का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा, जिसके बाद किसान वहां से खाद की बोरियां ले जाने लगे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
लूट व शासकीय कार्य में बाधा का केस हुआ था दर्ज
स्टाक मिलान करने पर खाद की 28 बोरियां कम पाई गई थीं। गोदाम संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक मनोज चावला और अन्य के खिलाफ लूट व शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। शुक्रवार को न्यायाधीश मुकेश नाथ ने चावला और सिंह के खिलाफ धारा 353, 395, 332 में आरोप तय कर दिए। अब 20 मार्च को अभियोजन ट्रायल प्रोग्राम पेश करेगा।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close