Railway Budget 2023 Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बहुप्रतिक्षित उज्जैन- इंदौर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के लिए इस बार बजट में 185 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि दी गई है। पिछले बजट में इसके लिए 200 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। जानकारों का कहना है कि काम की गति बनी रही तो इस साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा।

शुक्रवार को आई पिंक बुक में इंदौर-उज्जैन दोहरीकर परियोजना का नाम भी है। इस परियोजना में इंदौर से उज्जैन के बीच वर्तमान रेल लाइन के अलावा दूसरी रेल लाइन डाली जाना है। इसके लिए इस साल 185 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। रेलवे जानकारों का कहना है कि इस रेल लाइन में वर्तमान में 140 प्रतिशत का लोड है। इसे ही कम करने के लिए दोहरीकरण किया जाना है।

उज्जैन से देवास के बीच में काम हो गया है। यह काम पूरा होने पर वर्तमान ट्रेन टाइम पर चलेगी, नई रेल चलने की संभावना बढ़ जाएगी। एक साल देरी से काम चल रहा है। इस साल काम हो जाएगा, तो अगले साल से इंदौर से ट्रेन टाइम पर चला करेगी। वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन चलाने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेलवे पैसेंजर बोर्ड एमिनिटिज कमेटी के पूर्व सदस्य और रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि बजट काफी बढ़िया है। हम इसमें कमी नहीं निकाल सकते है। पिछले साल की तुलना में कम पैसा मिला है लेकिन काम करने के लिए पर्याप्त है। अब मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए अफसरों को काम करके दिखाना होगा। इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण का काम इस साल तक पूरा हो सकता है, धार-छोटा उदयपुर परियोजना में जोबट तक काम पूरा हो जाएगा। महू-सनावद के लिए अफसरों को आगे बढ़ना होगा। वहीं इंदौर-मनमाड़ के लिए दो करोड़ रुपयों से नई डीपीआर बनेगी।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
 
google News
google News