New Bypass Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेशनल हाइवे अथारिटी शहर के नए बायपास को मंजूर करवाने में जुटी है। इसके लिए मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में प्रजेंटेशन भी दिया गया। यह नया बायपास लगभग छह हजार करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जिसके लिए तीन विकल्प एनएचआइ ने सुझाए हैं।
इसमें एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल ने बताया कि पहला विकल्प 139 किलोमीटर का, दूसरा 145, तो तीसरा विकल्प 161 किलोमीटर का दिया गया है। इस रोड़ की लागत छह हजार करोड़ रुपये हैं, जो लंबाई बढ़ने या घटने पर कम-ज्यादा हो जाएगी। अब इन तीनों विकल्पों को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को भेजा जा रहा है, जहां से अंतिम फैसला होना है। संभव है कि चुनाव से पहले इंदौर को नए बायपास की सौगात मिल जाए।
इस संबंध में रेसीडेंसी कोठी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डा. पवन शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा टी, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि नई रिंग रोड़ के लिए राज्य सरकार पहले ही 25 प्रतिशत जमीन मुफ्त देने को तैयार हो गई है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # indore latest news
- # new bypass
- # indore bypass