Influenza H3N2 Virus: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल में इंफ्लूएंजा एच3एन2 का मरीज मिलने के बाद इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इंदौर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है। यहां रोजाना हजारों लोगों का आनाजाना लगा रहता है। ऐसे में यहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। मरीज में एच3एन2 वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी जिलों के सीएमएचओ और सीविल सर्जन के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। हालांकि राहत की बात यह है कि जिस 25 वर्षीय युवक में एच3एन2 की पुष्टि हुई है। उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। वह घर पर ही उपचार करवा रहा है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही।
सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह हैं लक्षण
एच3एन2 वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही होते हैं। मुख्य लक्षणों में खांसी, नाक बहना, गले में खराश बने रहना, बुखार के साथ सिरदर्द और शरीर में दर्द, दस्त या पेट में मरोड़, थकान, सांस फूलना आदि हैं। डाक्टरों का कहना है कि इन लक्षणों के नजर आने पर घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। यह वायरस सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही काम करता है लेकिन कुछ मरीजों में सांस की समस्या हो सकती है। अगर किसी मरीज को उक्त लक्षणों के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उसे तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए।
जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उन्हें ज्यादा है खतरा
जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उनके इस वायरस की चपेट में आने की आशंका ज्यादा रहती है। बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहिए। ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर जाएं। ऐसे मरीज जिन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी है उन्हें भी मास्क लगाकर रखना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में भी अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close