JEE Advanced Exam: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस अबकी बार चार जून को होने जा रही है। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह और दूसरा पेपर दोपहर की शिफ्ट में होगा। परीक्षा आनलाइन माध्यम से होगी। इसके लिए जेईई एडवांस परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए आइआइटी गुवाहाटी ने माक टेस्ट की लिंक ओपन कर दी है।
JEE Advanced Exam: परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों का सुझाव- कहीं सोते न रह जाना
विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना इसकी प्रैक्टिस कर विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। माक टेस्ट के लिए jeeadv.ac.in पोर्टल पर जाना होगा। यहां दोनों पेपर की प्रैक्टिस करने की सुविधा शुरू की गई है। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किए जाएंगे। इंदौर के कई विद्यार्थी यह भी सोच रहे हैं कि उन्हें एडवांस में कितनी रैंक पर कौन सा आइआइटी मिल सकता है।
बिना तनाव लिए अब सेहत पर ध्यान रखें
परीक्षा विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि अब परीक्षा में समय कम है। ऐसे में विद्यार्थियों को नया पढ़ने से बचना चाहिए और अब केवल दिनचर्या को बेहतर करने पर जोर देना चाहिए। कई विद्यार्थी देर रात तक पढ़ते हैं और दिन में कुछ घंटे सोते हैं। इस आदत को दूर करना होगा। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एडवांस के लिए पेपर दिन में होगा। इस दौरान अगर सोने की आदत विद्यार्थियों को रहेगी, तो इससे परेशानी आएगी। इसके बजाय रात में सोकर सुबह जल्दी उठकर पढ़ना सही रहेगा।
Posted By: Sameer Deshpande
- # JEE Advanced Exam
- # JEE Advanced Result 2023
- # JEE Main Exam
- # IIT Entrance Exam
- # IIT Admission
- # JEE Exam
- # indore
- # indore news
- # Indore Latest News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News