Jitu Soni : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मानव तस्करी, देह व्यापार और अवैध वसूली सहित अन्य मामलों के आरोपित जीतू सोनी को रविवार को जिला कोर्ट ने में पेश किया गया। तुकोगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पूरी हो गई है। इस पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। इसी बीच एमआइजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोर्ट को जानकारी दी कि आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट में दर्ज केस में पूछताछ होनी है। उसे रिमांड पर सौंपा जाए। कोर्ट ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया।
रविवार होने से जिला कोर्ट में सन्नाटा था। दोपहर बाद जीतू को तुकोगंज थाना पुलिस जिला कोर्ट लेकर पहुंची और जज महेश झा की कोर्ट में पेश किया। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख ने बताया कि तुकोगंज थाने में आरोपित के पुलिस रिमांड की अवधि रविवार को पूरी हो गई थी। कोर्ट ने उसे वहां दर्ज मामलों में जेल भेजने के आदेश दिए। इस बीच एमआइजी थाना पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर जानकारी दी कि थाने में दर्ज धारा 292, 500, 509, 385 भादवि और आइटी एक्ट की धारा 66ई, 67, 67-ए में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपित से केस के संबंध में पूछताछ करनी है। उससे उसके अखबार में तथाकथित अश्लील फोटो प्रकाशित होने के संबंध में पूछताछ होना है। पुलिस को पता लगाना है कि अश्लील वीडियो उसे कहां से मिला था,उसके इस अपराध में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को जीतू से हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव भी जब्त करने के संबंध में पूछताछ करनी है। इसलिए उसे रिमांड पर सौंपा जाए। आरोपित की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट अश्विनी अध्यारू ने इसका विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपित को एमआइजी थाना पुलिस को सौंपने के आदेश दिए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे