Jobs in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मप्र पर्यटन विकास निगम 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण देगा। इस प्रशिक्षण की अवधि डेढ वर्ष की होगी। विशेषता यह रहेगी कि इस प्रशिक्षण को पूरा करने के तुरंत बाद आकर्षक वेतन पर नौकरी दिलवाई जाएगा।

स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट इंदौर के प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह नौकरी मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में मिलेगी। युवाओं को 15 हजार रूपये प्रति माह की दर से तीन वर्ष तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा राऊ क्षेत्र में बायपास पर संचालित राजकीय होटल प्रबंधन संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।

प्रशिक्षण के दौरान भी दो हजार रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेजेज और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग का रहेगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।

कोरोना बुलेटिन फिर हुआ गायब

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन एक बार फिर अनियमित हो गया है। बुलेटिन जारी नहीं होने से शहरवासियों को शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति पता नहीं चल पा रही। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है। कोरोना वायरस पूर्व में भी कई बार रूप बदलकर आ चुका है। इसलिए इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह एक बार फिर ने रूप बदलकर आ जाए। इसलिए सावधानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिन पहले जारी अंतिम कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोरोना के 6 मरीज उपचाररत थे। इनकी स्थिति क्या है और क्या नए संक्रमित मिले, इस बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। बुलेटिन जारी नहीं होने से शहरवासी संशय में हैं।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp