Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इस समय एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है जो हमारे देश, समाज और व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह कहना है एनसीसी इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट का। श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) में एनसीसी दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत एयर मार्शल जेएस आप्टे शामिल हुए।
आकाशदीप भनोट ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं को एनसीसी से जुड़ना चाहिए। इसके जरिए भी बेहतर करियर बनाकर उच्च पदों तक जा सकते हैं। मुख्य अतिथि जेएस आप्टे ने कहा कि वे भी एनसीसी प्रतिभागी रह चुके हैं और उनके द्वारा भी सफलता की प्रथम सीढ़ी प्राप्त करने में एनसीसी का प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित हुआ। प्रशिक्षण के कारण ही आज मैं जीवन में इस ऊंचाई तक पहुंच सका हूं। वर्तमान युवा पीढ़ी एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से सेना एवं अर्ध सेना और अन्य उच्च पदों में नियुक्त होकर अपने सपने साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम में एनसीसी प्रतिभागियों द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय की राष्ट्रीय एकता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।
आकाशदीप भनोट ने आगामी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में होने वाली परेड में चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश से प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों और युवा सैनिक कैंप में सफलता प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में नवागत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के चेट्टी, संदीप जुल्का, कर्नल सुरेंद्र फलस्वाल, डा. राकेश सक्सेना, इंदौर ग्रुप के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विजय कामथ, ट्रेनिंग अधिकारी कर्नल अनूप, कर्नल पंकज अत्री, कर्नल पंकज गुप्ता, मेजर श्वेता सिंह, मेजर डा .संजय सोहनी, मेजर डा. संजय भावसार, कैप्टन डा. कृष्णा भूरिया, कैप्टन नम्रता सावंत, कैप्टन डा. अविनाश यादव, लेफ्टिनेंट डा. मनीष जायसवाल, कैप्टन केएस कपासिया एवं कई एनसीसी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # NCC
- # Career
- # SGSITS Indore