Kharif Crops in India: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खरीफ की फसलों की बोवनी का रकबा इस वर्ष पिछड़ता दिखाई दे रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते साल 24 जून तक 184.44 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बोवनी हो चुकी थी। इस साल 24 जून तक रकबा 140.52 लाख हेक्टेयर ही है। सिर्फ गन्नो की बोवनी का रकबा ही बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इधर स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों पर चना और मसूर में मुनाफावसूली की बिकावली बढ़ जाने और लेवाल पीछे हटने के कारण कीमतों में गिरावट रही। चना कांटा 50 रुपये टूटकर 4750 और मसूर 50 रुपये 6850 रुपये घटकर प्रति क्विंटल रह गई। दरअसल, बारिश की खेंच की वजह से बाजार में ग्राहकी का दबाव नहीं बन पाया है।
अच्छी बारिश होने के बाद ही चने से बने उत्पाद बेसन और चना दाल में मांग बढ़ने की संभावना है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, नेफेड ने चना रबी-2020 में खरीदा हुए चना की बिक्री 4,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की है। इस वजह से भी चने की कीमतों पर दबाव बना है। नेशनल एग्रीकल्चरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 24 जून 2022 तक एमएसपी पर 14,11,430 टन चना की खरीद की है। अभी तक हुई खरीद में महाराष्ट्र से 6,86,616 टन, कर्नाटक से 73,863 टन और गुजरात से 5,58,622 टन एवं आंध्रप्रदेश की 71,840 टन और उत्तर प्रदेश की 20,489 टन की हिस्सेदारी है।
एफसीआइ ने 2022 रबी सीजन के दौरान पीएसएस के तहत 24 जून, 2022 तक 5,230 रुपये के एमएसपी की दर पर महाराष्ट्र में 73,692 टन चना की खरीद की है। दूसरी ओर मसूर में लंबी मंदी नजर नहीं आ रही है क्योंकि आयातित मालों का पड़तल ऊंची बैठने से आयातक कम दामों पर माल नहीं बेच रहे हैं। ऐसे में मांग बढ़ने पर कीमतें पुन: बढ़ सकती है। उड़द, तुवर और मूंग में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा।
इंदौर चावल भाव : दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000-11000, तिबार 8500-9000, बासमती दुबार पोनिया 7500-8000, मिनी दुबार 6500-7000, मोगरा 3500- 6000, बासमती सेला 7000-9000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, दुबराज 3500-4000, परमल 2550-2600, हंसा सेला 2500-2600, हंसा सफेद 2200- 2400, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल।
दलहन के दाम
चना कांटा 4750, नया विशाल 4500-4650 मसूर 6850 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6300-6400 कर्नाटक 6450-6550 निमाड़ी 5300-6000 मूंग 6000-6100 एवरेज 5000-5600 उड़द बेस्ट बोल्ड 6800-7300 मीडियम 5500-6500 नया उड़द (गर्मी ) 6700-7000 हलका 2500-4500 सरसों निमाड़ी 6100-6200 रायड़ा 6000-6100 रुपये प्रति क्विंटल।
दालों के दाम
चना दाल 5900-6000 मीडियम 6100- 6200 बेस्ट 6300-6400 मसूर दाल 7950-8050 बेस्ट 8150-8250 मूंग दाल 7500-7600 बेस्ट 7700-7800 मूंग मोगर 8400-8500 बेस्ट 8600- 8700 तुवर दाल 8000-8100 मीडियम 8200-8300 बेस्ट 8400-8600 नई दाल 8900-9600 उड़द दाल 8800- 8900 बेस्ट 9000-9100 उड़द मोगर 9400-9500 बेस्ट 9600-9700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close
- # Dal Market in Indore
- # Indore Mandi News
- # Indore Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Dal Rates in Indore
- # Pulses rate in Indore
- # Indore Market News
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर में दालों का भाव
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार