महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किशनगंज थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के साढ़े 6 साल के भतीजे की अपहरण कर हत्या कर दी गई। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। बच्चे के पिता के रिश्तेदार ने ही इस घटना के मुख्य आरोपित का साथ दिया और उसे बच्चे को सौंपा। पुलिस ने मृतक बच्चे के भांजे सहित दो रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।
चार करोड़ की फिरौती मांगी थी
पिगडंबर गांव में कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष विजेंद्रसिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र के बेटे हर्ष के अपहरण के बाद चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई और बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया।
रिश्तेदार से मिली दूसरे आरोपित की जानकारी
पुलिस ने जितेंद्र के रिश्तेदार रितिक को गिरफ्तार किया। रितिक से दूसरे आरोपित विक्रांत की जानकारी मिली। विक्रांत को ओंकारेश्वर से गिरफ्तार किया गया। रितिक निवासी शाजापुर और विक्रांत निवासी शुजालपुर (शाजापुर) है।
खेलने के बहाने बच्चे को बाहर ले गया आरोपित
पुलिस ने रितिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हर्ष को खेलने के बहाने ले गया था, फिर उसे हाथ-पैर बांधकर दूसरे आरोपित 24 वर्षीय विक्रांत ठाकुर को सौंप दिया। विक्रांत हर्ष को कार में लेकर चला गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रांत की काल डिटेल खंगाली और रूट भी जांचा।
ओंकारेश्वर की होटल में मिला आरोपित
रात करीब करीब ढाई बजे विक्रांत ओंकारेश्वर की एक होटल में मिला और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने हर्ष के बारे में पूछा तो बताया कि मुंह पर टेप लगाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को चोरल बाईग्राम पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को शव सौंपा।
आज तक पांच रुपये भी नहीं मांगे थे
हर्ष के पिता जितेंद्र ने बताया कि रितिक जब चार साल का था तब से उसके परिवार वाले पाल रहे हैं। उसे हमेशा भांजे की तरह रखा। उसने पढ़ाई अधिक नहीं की। वह पीथमपुर में फैक्ट्री में काम करता है। उसने आज तक पांच रुपये भी नहीं मांगे। हम सभी अपनी इच्छा से उसके लिए करते थे। रितिक का एक सप्ताह से घर में आना-जाना बढ़ गया था। हमें नहीं पता था कि उसकी इस तरह की मानसिकता है और वह ऐसी हरकत करेगा।
खेलते समय लापता हुआ था
ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि रविवार शाम छह और 6:30 बजे के बीच हर्ष चौहान बाहर खेलते समय लापता हो गया। पहले स्वजन ने तलाश की, नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच जितेंद्र के पास फिरौती का फोन आया और चार करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने फिरौती की सूचना मिलते ही फोन नंबर भी ट्रेस करना शुरू किया।
रेलवे क्रासिंग पर जाता नजर आया था बच्चा
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तभी घर से करीब 100 मीटर स्थित रेलवे क्रासिंग पर हर्ष किसी से साथ जाता नजर आया। इसकी पहचान 20 वर्षीय जितेंद्र ने रितिक जनवार के रूप में की।
बचपन से अपने भांजे की तरह पाला
बच्चे के पिता जितेंद्रसिंह चौहान किसान हैं। जितेंद्र ने आरोपित रितिक को बचपन से अपने भांजे (ममेरे भाई का भांजा) की तरह पाला है। दूसरा आरोपित रितिक का चचेरा भाई है। दोनों की अच्छी दोस्ती थी।
यह रहा घटनाक्रम
- करीब 6 से 6.30 के बीच हर्ष लापता हुआ
- 8.37 मिनट पर हर्ष के पिता जितेंद्र को फिरौती के लिए फोन आया।
- फोन आने के कुछ ही देर बाद रितिक ने विक्रांत को पुलिस को सूचना देने की बात बताई।
- करीब 9.30 विक्रांत ने हर्ष की हत्या कर उसे बाईग्राम की पुलिया के नीचे फेंक दिया।
- तड़के चार बजे पुलिस बाईग्राम पहुंची जहां बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay