- केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय मोटरयान अधिनियम में किया था संशोधन
Vehicle Registration Renewal: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। परिवहन विभाग 15 साल से ज्यादा पुराने भारी वाहन और मालवाहक वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट पर फिलहाल विलंब शुल्क वसूल नहीं कर सकेगा। मप्र उच्च न्यायालय ने इस वसूली को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए वसूली पर अंतरिम रोक लगा दी है।
केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर 2021 को एक अधिसूचना जारी कर केंद्रीय मोटरयान अधिनियम में संशोधन कर दिया था। इसके तहत 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट और उनके नवीनीकरण के लिए ली जाने वाले शुल्क को बढ़ा दिया था। नवीनीकरण में विलंब होने पर वाहन मालिकों को 50 रुपये प्रतिदिन का विलंब शुल्क चुकाना था। संशोधन एक अप्रैल 2022 से प्रभावशील हुआ है। इन संशोधनों को चुनौती देते हुए बस आपरेटर प्रकाशचंद गुप्ता, पंकज गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने अभिभाषक आशीष रावत के माध्यम से मप्र उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि पहले भी उच्च न्यायालय इस तरह के शुल्क को असंवैधानिक घोषित कर चुका है। बावजूद इसके केंद्र ने संशोधन में दोबारा उसी प्रविधान को जस का तस रखा है।
न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह और न्यायमूर्ति प्रकाशचंद्र गुप्ता की युगलपीठ ने याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय सचिव, मप्र परिवहन विभाग के सचिव, परिवहन आयुक्त ग्वालियर, उपक्षेत्रीय परिवहन आयुक्त जबलपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जबलपुर को नोटिस जारी करते हुए मामले में जवाब मांगा है। न्यायालय ने अगली सुनवाई तक विलंब शुल्क की वसूली पर अंतरिम रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 21 जून को होगी।
इंदौर में चार लाख से ज्यादा पुराने वाहन
इंदौर में चार लाख से अधिक ऐसे वाहन हैं, जो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। इनमें भारी वाहन और मालवाहक वाहनों की संख्या भी अच्छी खासी है। छह हजार से अधिक हल्के मालवाहक वाहन जबकि 1200 से अधिक डंपर आदि हैं। सबसे अधिक संख्या मोटर साइकिल और कार की है। प्रदेशभर में यह आंकड़ा काफी अधिक है। संशोधन लागू होने के बाद से वाहन मालिक इसका विरोध कर रहे थे।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close
- # RTO Indore
- # Vehicle Registration new rule
- # Vehicle Registration Renewal
- # reregistration of old vehicles
- # fitness of vehicle
- # registration fees of vehicle increased
- # indore news
- # mp news
- # madhya pradesh news
- # आरटीओ इंदौर
- # वाहन पंजीयन नया नियम
- # पुराने वाहनों का फिर पंजीयन
- # वाहनों का फिटनेस
- # 15 साल पुराने वाहन का पंजीयन व फिटनेस
- # पंजीयन फीस बढ़ी
- # इंदौर न्यूज
- # एमपी न्यूज
- # मध्य प्रदेश न्यूज