Lokayukta: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के उप अंकेक्षक एमएम श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है। श्रीवास्तव पर प्लाट की एनओसी के बदले ढाई लाख रुपये मांगने का आरोप है। पीड़ित ने उसकी आवाज रिकार्ड कर लोकायुक्त को सौंप दी।
डीएसपी (लोकायुक्त) प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, मामला ग्रीन पार्क गृह निर्माण सहकारी संस्था का है। निहालपुरा (जवाहर मार्ग) निवासी इफ्तिखार खान ने संस्था से लेक पार्क कालोनी में 24 लाख रुपये में प्लाट खरीदा था। संचालक मंडल भंग होने के कारण सहकारिता विभाग ने उप अंकेक्षक एमएम श्रीवास्तव को प्रशासक नियुक्त किया था। इफ्तिखार ने पिछले साल नवंबर में प्लाट पर कब्जा लेने की प्रक्रिया कर एनओसी मांगी तो सहकारिता से नोटिस जारी कर दिया।
आवाज रिकार्ड कर लोकायुक्त को सौंपी
इफ्तिखार ने समस्त दस्तावेज पेश किए, लेकिन श्रीवास्तव ने असल रजिस्ट्री मान्य न करते हुए कब्जा दिलाने की एवज में ढाई लाख रुपये मांगे। उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी। इफ्तेखार ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। इसी बीच श्रीवास्तव को शक हो गया और वह इधर-उधर घुमाने लगा। लोकायुक्त ने रिकार्ड भेजकर उसकी आवाज रिकार्ड करवा ली, लेकिन रुपये देते नहीं पकड़ सकी। शुक्रवार को पुलिस ने श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close