DAVV Results: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आगामी सत्र के लिए स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्र में प्रवेश को लेकर गुरुवार से प्रक्रिया शुरू होना है। इसे ध्यान देते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने कुछ दिन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिजल्ट घोषित कर दिए है। एमए, एलएलबी, बीएएलएलबी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम शामिल है। पांच दिनों के भीतर 32 हजार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया है। अब अगले कुछ दिनों में इनकी मार्कशीट भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जबकि बीए-बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अपना रिजल्ट (Result) आने का बेसब्री से इंतजार करने में लगे है, क्योंकि छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आसानी से प्रवेश मिलेगा। अंकसूची के आधार पर उनकी मेरिट सूची (Merit List) बनाई जाएगी।

18 से 22 मई के बीच विश्वविद्यालय ने बीजेएमसी, बीएएलएलबी दूसरे, पांचवां, सातवां सेमेस्टर, एमएससी बायोकेमिकल, फार्माच्युटिकल, मिलेट्री साइंस, एमए हिन्दी साहित्य, फिलोस्फी, इकोनामिक्स, सायकोलाजी, बीएसडब्ल्यू, एमएससी बाटनी, एमएससी सीड टेक्नोलाजी के विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट आए है। विद्यार्थियों की कम्प्युटाराइज्ड अंकसूची विश्वविद्यालय ने अपलोड कर दी है। अगले कुछ दिनों में बीए, बीएससी, बीएचएससी, बीएसडब्ल्यू सहित अन्य पाठ्यक्रम के रिजल्ट आएंगे।

इन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। वही कालेजों की तरफ से विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स विश्वविद्यालय को मिल चुके है। इन दिनों आइटी सेंटर विद्यार्थियों के मार्क्स को साफ्टवेयर में चढ़ाने का काम कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना है कि अगले कुछ दिनों के भीतर प्रमुख रिजल्ट घोषित होंगे। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र को डेडलाइन दी गई है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp