Madhya Pradesh News: इंदौर, लुधियाना। मोटे मुनाफे के लिए निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों के गिरोह ने डीएमसी की डाक्टर से 15.85 लाख रुपये ठग लिए। साइबर सेल की टीम द्वारा की गई नौ महीने की जांच के बाद थाना पीएयू पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

एसएचओ राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान ग्वालियर के ठाटीपुर स्थित कास्मो विजन पार्क में मेटा ट्रेडर्स के सिद्धेश जैन, राज जैन और इंदौर के दुर्गा नगर निवासी जतिंदर सिंह राठौड़, इंदौर के संजीवनी नगर निवासी मोहम्मद जाहिद तथा उज्जैन के आजाद नगर निवासी रजनी उपाध्याय के रूप में हुई।

पुलिस ने लुधियाना के न्यू माडल टाउन के गुरचरण पार्क निवासी अनुरीत कौर की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया। अगस्त 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि 25 अप्रैल 2022 में उसे सिद्धेश जैन का फोन आया।

उसने बताया कि वे लोग ग्रुप ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी में निवेश करने पर उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है। उस मुनाफे में से वह लोग 30 प्रतिशत लेंगे, जबकि 70 प्रतिसथ उन्हें दे दिया जाएगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने पहले 10 और 15 हजार रुपये का निवेश किया। जिस पर आरोपितों ने दोनों बार उनका मुनाफा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।

इसके बाद उन्हें बड़ा निवेश करने की राय दी। उनकी बातों में आकर विभिन्न तारीखों में उन्होंने उनके बताए अलग-अलग अकाउंट्स में 15,85,727 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मुनाफा देना तो दूर आरोपितों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपितों के पता निकलवा कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

    Mp
    Mp