Khelo India 2022 इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर में जारी टेबल टेनिस में महिला युगल का स्वर्ण महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज ने जीता। जेनिफर और पृथा ने अभय प्रशाल इंडोर हाल में हुए फाइनल में रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा को एकतरफा मुकाबले में 3-0 (13-1, 11-9, 11-7) से पराजित किया। कर्नाटक की टाप्स डेवलपमेंट खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े और अर्नग्या मंजूनाथ की जोड़ी ने लड़कियों की युगल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। घोरपड़े और मंजूनाथ ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हरियाणा की सुहाना सैनी और पृथोकी चक्रवर्ती को 3-2 (8-11, 13-11, 9-11, 11-4, 11-9) से पराजित किया ।

इस वर्ग का कांस्य पदक महाराष्ट्र के जश मोदी और नील मुल्ये को मिला। नील और जश ने बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य और सौम्यदीप सरकार को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया।

उत्तर प्रदेश को मिला स्वर्ण

टेबल टेनिस के बालक युगल वर्ग में उप्र के दिव्यांश श्रीवास्तव और सार्थ मिश्रा की जोड़ी चैंपियन बनी। उप्र की जोड़ी ने फाइनल में बंगाल के सुजल बेनिक और बोधिसत्व चौधरी की जोड़ी को 3-1 से हराया।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close