इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Bengal Election Indore। भाजपा चाहे तो विधानसभा चुनाव के पहले ही बंगाल में सरकार गिरा सकती है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह दावा किया है। विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में बयान दिया कि बंगाल के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं। भाजपा के बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय अपने गृह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मनाने पहुंचे थे।
विजयवर्गीय ने संक्रांति उत्सव के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंगाल में ममता सरकार गिराने की चेतावनी दी। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनी तो वहां आए सभी घुसपैठियों की पहचान होगी और उनका रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय बोले कि हर बात का श्रेय लेना चाहती है ममता बेनर्जी।
किसान आंदोलन पर प्रदर्शनकारी किसानों के लिए उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसे लोगों को बहका रहा है। देश के 99 प्रतिशत किसान तो किसान कानूनों के समर्थन में है। एक प्रतिशत ही हैं जो बहकावे में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मप्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा द्वारा शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने के विरोध में दिए विवादित बयान पर भाजपा महासचिव ने वर्मा के संस्कारों पर सवाल खड़ा कर दिया। विजयवर्गीय ने यह भी कह दिया कि माता-पिता से मिले संस्कारों की कमी से ऐसे बयान सामने आते हैं। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि विजयवर्गीय सज्जन वर्मा को लेकर कुछ भी बोले लेकिन उनके दिवंगत माता-पिता को लेकर निम्न स्तरीय टिप्पणी न करें। ऐसी टिप्पणी संस्कारवान व्यक्ति की निशानी तो नहीं हो सकती।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे