Metro Project in Indore: नवीन यादव, इंदौर (नईदुनिया)। 15 अगस्त के दिन जब इंदौर में जगह-जगह तिरंगा लहराएगा, उसी दिन शहरवासी पहली बार मेट्रो ट्रैक के प्रायोरिटी कारिडोर पर साढ़े पांच किलोमीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेन को चलते देखेंगे। मेट्रो रेल कारर्पोरेशन ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। ट्रैक बना रहा सिविल विभाग अप्रैल से सिस्टम विभाग को साइट हैंडओवर कर देगा। इसके बाद बिजली और नेटवर्क से जुड़े काम होंगे। मई के अंत से कोच मिलने शुरू हो जाएंगे।

शनिवार को मेट्रो रेल कारर्पोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण और इसके बाद सांसद शंकर लालवानी के साथ मिलकर निर्माण प्रगति की समीक्षा की। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सांसद को प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों-कांट्रेक्टरों को मजदूर बढ़ाने के लिए कहा है, जिससे रात में भी तेजी से काम चलेगा। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि कोच बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिस कंपनी को इसका ठेका मिला है वह वड़ोदरा में इसका निर्माण करेगी। प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने कहा कि मैं भी इन कोच को देखने जाऊंगा। मई के अंत से कंपनी इसकी आपूर्ति शुरू कर देगी।

सांसद बोले- क्रेन कम न पड़े

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गर्डर रखने के लिए उच्च क्षमता वाली क्रेनों की जरूरत है, जिसके लिए गुजरात व भोपाल से तीन क्रेनें बुलवाई जा रहीं हैं। इस पर सांसद ने कहा कि उच्च वजन क्षमता वाली क्रेन काफी मुश्किल से मिलती है। इसकी कमी न हो जाए। इसका ध्यान रखा जाए।

आगे की भी तैयारी रखें

प्रबंध संचालक सिंह ने कहा, प्रायोरिटी कारिडोर के अलावा भी काम किया जाए। डिजाइन और ड्राइंग्स को संबंधित एजेंसियों से जल्द ही अंतिम रूप दिलवा कर काम करने की अनुमति ले ली जाए, ताकि काम में परेशानी न हो। प्रायोरिटी कारिडोर के बाद आगे का काम भी तेजी से हो यह नजर रखी जाए।

स्टेशन के माडल के लिए इंदौर के कलाकारों को मिलेगा मौका

सांसद लालवानी ने स्टेशन के माडल देखकर कहा, इन्हें और आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए स्थानीय कलाकारों की मदद लेने का सुझाव दिया है। स्टेशनों पर स्थानीय कलाकारों से म्यूरल बनवाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि दो स्टेशनों के बीच में औसतन 33 पोल रहेंगे।

ऐसा रहेगा प्रोजेक्ट

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close