Mhow-Omkareshwar Train: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महू से ओंकारेश्वर जाने वाली मीटरगेज ट्रैक की ट्रेन सोमवार को अंतिम बार रवाना हुई। मंगलवार से यह ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे इस ट्रैक को ही बंद करने जा रहा है। अपने आखिरी सफर पर जा रही ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। ट्रेन के लोको पायलट और सह पायलट का लोगों ने हार माला पहना कर स्वागत किया, तो दूसरी तरफ ट्रेन में सफर करने वाले निराश भी थे। उनका कहना था कि इस ट्रेन के बंद करने से लोगों को परेशानी होगी।
डा. आंबेडकर नगर महू-ओंकारेश्वर स्पेशल पैसेंजर अपने तय समय शाम 5.45 बजे महू स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच गए थे। उन्होंने लोको पायलट दौलतराम मीणा और सह पायलट ऋषि कुमार का स्वागत किया। स्टेशन मास्टर एसके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार से यह ट्रेन नहीं चलेगी, जबकि ओंकारेश्वर से आने वाली ट्रेन मंगलवार को आएगी। महू से ट्रेन में करीब 100 से अधिक यात्री सवार हुए थे, जो इस ट्रेन में आखिरी बार सफर कर रहे थे। रात 8.20 बजे ट्रेन ओंकारेश्वर स्टेशन पर पहुंची।
कोष्टी समाज का परिचय सम्मेलन 5 फरवरी को इंदौर में
इंदौर। कोष्टी समाज महानगर द्वारा 5 फरवरी को इंदौर में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 350 प्रतियां भी प्राप्त हो चुकी हैं। समाज के अध्यक्ष रवींद्र श्रीवंश, युवा अध्यक्ष जितेंद्र कौल, समाज के नरेंद्र श्रीवंश ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआइसी सदस्य राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, जीतू यादव, भाजपा महामंत्री सविता अखंड, गजानन गांवडे, रघु यादव आदि रहेंगे।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close