Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वकील अनिल नायडू को उदयपुर कांड की धमकी देने वाले बदमाशों का छह दिन बाद भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कड़ियां जोड़ रही है। कैमरे सदर बाजार की तरफ इशारा कर रहे है। एसीपी ने तीन थानों की टीम गठित की है। सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा हो रही है। शक है वारदात में 'सर तन से जुदा गैंग' भी हो सकती है।

रुपराम नगर निवासी अनिल चंद्रकांत नायडू को बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार सुबह धमकाया था।नायडू स्कूटर से हाईकोर्ट जा रहे थे। पहले आरोपित नंदलाल पुरा चौराहा पर मिलें और पीछा करते हुए संजय सेतू तक आ गए। ओवरटेक कर नायडू से कहा कि तूम हिंदूवादियों के केस लड़ रहे हो। मुस्लिम संगठनों के केसों में खिलाफत करते हो। उदयपुर वाला हश्र तो याद होगा ना। नायडू का कहना कि उन्होंने वीडियो बनाने का प्रयास भी किया लेकिन आरोपित धमकाते हुए भाग निकले।

मामले में कोतवाली पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला। बुधवार को कोतवाली एसीपी वीपी शर्मा ने कोतवाली, एमजी रोड़ और तुकोगंज थाना के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने संजय सेतू, नंदलालपुरा और जवाहर मार्ग के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। आरोपित सदर बाजार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बड़वाली चौकी पर लगे थे सर तन से जुदा के नारे

सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित बड़वाली चौकी पर ही सबसे ज्यादा विवाद हुआ था। पठान फिल्म का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने पर बड़वाली चौकी पर भीड़ एकत्र हुई और सर तन से जुदा के नारे लगे। इसी क्षेत्र के लोगों ने आजाद नगर, खजराना और मधुमिलन चौराहा पर फिजा खराब करने का प्रयास किया।

धमकी कांड के तार भी सदर बाजार की तरफ इशारा कर रहे हैं। इससे शक है कि धमकीबाज शहर की फिजा खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ध्यान रहे नायडू पीएफआइ की संदेही एजेंट सोनू मंसूरी को जिला कोर्ट में बहस का वीडियो बनाते हुए पकड़ने में भी शामिल थे। सोनू उस वक्त वीडियो बना रही थी जब कोर्ट में हिंदू संगठन के पदाधिकारी तन्नू शर्मा की जमानत पर बहस चल रही थी।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
 
google News
google News